अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से श्री गजानन महाराज प्रकट दिवस महोत्सव

संत श्री गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

अमरावती/दि. 12– कल से श्री गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था द्बारा गजानन महाराज प्रकट दिवस के अवसर पर श्री साईबाबा समाधि मंदिर दर्शन तथा श्री पादुका दर्शन समारोह का आयोजन देवरणकर नगर में 21 फरवरी तक किया गया है.
इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन यहां पर होगा. प्रकट दिवस महोत्सव में शिर्डी के श्री साईबाबा समाधि मंदिर की झांकी साकार की जायेगी. कल से 21 फरवरी तक देवरणकर नगर में भक्तिमय वातावरण होगा. श्री साईबाबा समाधि मंदिर की झांकी का उद्घाटन कल शाम 6 बजे गणमान्यों की उपस्थिति में किया जायेगा.
प्रकट दिन के अवसर पर दैनिक कार्यक्रमों में सुबह साईबाबा और गजानन महाराज की काकडा आरती, धूप आरती, दोपहर की आरती और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ, अभिषेक पूजा, आरती की जायेगी. महोत्सव के दौरान 16 फरवरी को शिर्डी में नानासाहेब निमोणकर के निमोन गांव से श्री साईबाबा की 125 साल पुरानी प्राचीन पादुकाएं और दिनेशकुमार देशमुख के प्रकट दिवस महोत्सव से श्री संत गजानन महाराज की मूल चरण पादुकाएं भक्तों के दर्शन के लिए 16 फरवरी को शाम 6 से रात 10 बजे तक रखी जायेगी. साथ ही 19 फरवरी को शिव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी. इस अवसर पर महेन्द्रसिंह यादव एवं संच द्बारा सुंदर एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी.
20 फरवरी को श्री गजानन महाराज का 147 वां प्रगट दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें संपूर्ण परिसर में दीप प्रज्वलित कर भव्य महाआरती की जायेगी. प्रगट दिवस महोत्सव के अंत में हभप श्री हरि महाराज सोनेकर की ओर से कल्याण कीर्तन की प्रस्तुति दी जायेगी. शाम 7 से रात 11 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. साथ ही प्रगट दिन महोत्सव के लिए भजन, कीर्तन, प्रवचन और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. प्रगट दिवस महोत्सव के अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया है. जबकि चंद्रकांत कलोती कार्यकारी अध्यक्ष और नानकराम नेभनानी स्वागत अध्यक्ष है. इस अवसर पर सभी भाविकों से उपस्थित रहने का और प्रगट दिवस महोत्सव का लाभ लेने की अपील संस्था द्बारा की गई.

Back to top button