अमरावतीमहाराष्ट्र

यावली शहीद में श्री गजानन महाराज प्रगट दिन महोत्सव

रविराज देशमुख के हस्ते शोभायात्रा पालकी पूजन व महाआरती

*रविराज देशमुख के हस्ते शोभायात्रा पालकी पूजन व महाआरती
तिवसा-तहसिल अंतर्गत आने वाले यावली शहिद में श्री संत गजानन महाराज संस्थान में समिती व्दारा संत गजानन महाराज प्रगट दिन महोत्सव का आयोजन 5 से 7 फरवरी के दौरान किया गया था. जिसमें 6 फरवरी को श्री गजानन महाराज कि भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई. पालकी शोभायात्रा का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख व उनकी धर्मपत्नी गायत्री रविराज देशमुख के हस्ते पूजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा ओ.बी.सी मार्चा विदर्भ युवक संपर्क प्रमुख सचिन इंगले, मंदिर संस्थान अध्यक्ष सुधाकर होले, उपाध्यक्ष भाष्करराव कुरलकर, उपाध्यक्ष नरेंन्द्र खवले, सचिव पुंडलिकराव लेकूरवाले, सदस्य अतुल यावले, सुधाकरराव लंगडे, प्रमोदराव पाचघरे, बालासाहेब उमप, सहित भाविक बडी संख्या में उपस्थित थे.
मंदिर समिती कि और से रविवराज देशमुख का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. विदित हो की मंदिर समिती व्दारा श्री गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव के दौरान तिन दिनों तक विविध समाजपयोगी व प्रबोधनात्मक उपक्रम चलाए जाते है. जिसमें ग्राम स्वच्छता अभियान, भारूड, भजन, किर्तन, महाप्रसाद आदि. धार्मिक उपक्रमों का समावेश रहता है. 6फरवरी को श्री गजानन महाराज कि पालकी शोभायात्रा गांव में निकाली गई. पालकी शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. इसी दौरान महिलाओं ने पालकी रास्ते पर रंगोली साकार की.थी इस समय रविराज देशमुख ने ग्रामवासियों से संपर्क साधा.

Back to top button