श्री गणेश जी स्थापना का मुहूर्त
अमरावती-/दि.29 भाद्रपद शुक्ल पक्ष 4 बुधवार 31 अगस्त 2022 ई. मध्यान्ह में गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा. चतुर्थी तिथि प्रारंभ 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03 : 33 बजे से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03 : 22 तक रहेगी.
शास्त्रोनुसार गणेश पूजन का श्रेष्ठ समय वृश्चिक लग्न सहित मध्यान्ह काल माना गया है.
किस प्रकार करे गणेश जी का पूजन
पीले व लाल वस्त्र पर चावल का स्वास्तिक बनाकर उस पर भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें. फिर पंचोपचार व षड्षाचार पूजन करें. भगवान गणेश जी को विशेष रुप से हरी दुर्वा चढ़ाएं, घी का दीपक जलाएं. मोदक, पंच मेवा, पांच फलों का भोग लगाएं. नारियल, तांबुल व कमल गट्टे, सुपारी व लौंग इलायची आदि चढ़ाएं, आरती करें.
* गणेश जी की स्थापना का मुहूर्त
प्रातः लाभ बेला 06 : 04- 07 : 37 मि.तक
अमृत बेला 07 : 37- 09 : 11 मि. तक
शुभ बेला 10 : 45- 12 : 19 मि. तक
वृश्चिक लग्न तथा मध्यान्ह ः दोपहर 12.08 से 2.25 तक
दोपहर चर बेला 03 : 27-05ः01 मि. तक
शाम लाभ बेला 5 : 01-06ः35 मि. तक
रात शुभ बेला 08 : 01-09ः27 मि. तक
रात अमृत बेला 09 : 27-22ः56 मि. तक
टिप ः- गणेश जी की स्थापना हेतु वृश्चिक लग्न सहित मध्यान्ह काल 12.08 से 02.25 करना श्रेष्ठ रहेगा.
फोटो-करण नाम से चव्हाण सर के मेल पर
– पं. श्री करण गोपाल पुरोहीत (शर्मा)
विलास नगर गली नं. 2, हनुमान मंदिर के पास अमारावती
मो. नं. 9049451525, 8669165178