अमरावतीमुख्य समाचार

विधि-विधान के साथ चल रहा है श्री गणेश महायज्ञ

दस दिवसीय महायज्ञ का आज रहा तीसरा दिन

* दस दैनिक यजमानों ने लिया महायज्ञ में हिस्सा
* श्री चिंतामणी गणेश मंदिर ट्रस्ट का उपक्रम
अमरावती/दि.2- स्थानीय भातकुली डीपी रोड व्यास लेआउट परिसर के चिंतामणी नगर में बनने जा रहे श्री चिंतामणी गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर आयोजीत दस दिवसीय गणेश महायज्ञ अनुष्ठान के तीसरे दिन आज मुख्य यजमान अंकुश किशोर गोयनका व परिवार सहित 10 दैनिक यजमानों ने महायज्ञ की विधियों में बडी श्रध्दापूर्वक हिस्सा लिया और यज्ञ में आहूतियां अर्पित करने के साथ ही श्री गणेश पूजन के तमाम विधान पूर्ण किये.
बता दें कि, स्थानीय व्यास लेआऊट (चिंतामणी नगर) में श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिये प्रस्तावित मंदिर प्रांगण में विगत 31 अगस्त से दस दिवसीय श्री गणेश महायज्ञ का दस दिवसीय भव्य दिव्य आयोजन किया गया है. कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी (समर्थ माऊली सरकार) की प्रेरणा से आयोजीत इस धार्मिक कार्यक्रम में स्वयं जगदगुरू समर्थ माऊली सरकार पूरे 10 दिन उपस्थित रहनेवाले है तथा उनकी ही देखरेख व अगुआई में इस दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन के तहत आज तीसरे दिन शुक्रवार 2 सितंबर को सुबह सबसे पहले परिसर में यजमानों द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ ही गौपूजन किया गया. जिसके उपरांत सभी ने स्वामीजी के दर्शनों का लाभ लिया और इसके पश्चात तीसरे दिन के यज्ञ का प्रारंभ हुआ. जिसमें मुख्य यजमान अंकुश किशोर गोयनका सहित दैनिक यजमान रिध्देश्वर देशमुख, संजय लढ्ढा, डॉ. श्याम जाजू, पायल बारब्दे, विजूताई मानकर, राणी भूयार, उमेश जव्हेरी, आशा जव्हेरी, डॉ. सुरेश दीक्षित एवं शोभा दीक्षित द्वारा अपने-अपने परिजनों के साथ हिस्सा लिया गया.
बता दें कि, इस आयोजन के तहत गुरूवार 1 सितंबर से आगामी शुक्रवार 9 सितंबर तक रोजाना सुबह 8.15 से 12.30 बजे तक वेद पारायण, स्थापित देवताओं का पूजन, होम-हवन, श्री गणेशजी सहस्त्रवाचन, हवन एवं स्वामीजी के आशिर्वचन के साथ ही आरती का आयोजन किया गया है. इस दौरान शनिवार 3 सितंबर को ज्येष्ठा गौरी पूजन, रविवार 4 सितंबर को ज्येष्ठा गौरी आवाहन, सोमवार 5 सितंबर ज्येष्ठा गौरी विसर्जन, मंगलवार 6 सितंबर को रक्तदान शिबिर, बुधवार 7 सितंबर को संत दर्शन समारोह, गुरूवार 8 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. वहीं शुक्रवार 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर श्री गणेश महायज्ञ की पूर्णाहूति करने के साथ ही अपरान्ह 2 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
इन सभी आयोजनोें सफल बनाने हेतु मुख्य यजमान अंकुश किशोर गोयनका के साथ ही आयोजन समिती के संरक्षक पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, अध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले, कार्याध्यक्ष विजय झटाले सहित सर्वश्री किशोर गोयनका, विजय खंडेलवाल, नितीन चांडक, आनंद पारा, नितीन कदम, निखिल देशमुख, अप्पासाहेब देशमुख, मुकेश पवार, संतोष जवारकर, संतोष परांजपे, समीर पाटील, सिद्धनाथ कश्यप, उमेश जव्हेरी, पायल बराबदे, अरुण बराबदे, विजय हाते, भूषण देशमुख, पिंटू अवघड़, शुभांगी हाते, सुरेशराव देशमुख, अनूप सिकची एवं आयोजन समिती के सभी सदस्य महत प्रयास कर रहे है.

* 7 सितंबर को होगा संत समागम
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन के तहत 7 सितंबर को संत समागम व संत दर्शन का आयोजन किया जा रहा है. जिसे पूरे आयोजन का सबसे मुख्य आकर्षण भी कहा जा सकता है. इस दिन इस कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत अनंतश्री विभूषित जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी समर्थ माऊली सरकार के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से पधारे संत-महात्माओं का आयोजन स्थल पर आगमन होगा और सभी संतगण एक ही व्यासपीठ पर उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में शहर के धर्मप्रेमी भाविकों के लिए एक ही मंच पर देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे संतोें के दर्शन करने का अवसर उपलब्ध रहेगा. साथ ही इस समय आयोजन में शामिल सभी संतों द्वारा उपस्थितों को अपने आशिर्वचन प्रदान किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button