अमरावतीमुख्य समाचार

श्री गणेश महायज्ञ आयोजन समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अमरावती/दि.13- कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी (समर्थ माऊली सरकार) की प्रेरणा से अमरावती के व्यास लेआऊट (चिंतामणी नगर) स्थित श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिये प्रस्तावित मंदिर प्रांगण में श्री गणेश महायज्ञ का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है.
जगदगुरू स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी (समर्थ माऊली सरकार) के सानिध्य में होने जा रहे श्री गणेश महायज्ञ के लिये आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसके संरक्षक पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, अध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों आयोजन समिती के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. गांधी चौक स्थित घोरी काम्प्लेक्स में स्थापित इस कार्यालय में सर्वप्रथम श्री चिंतामणी विनायक भगवान तथा माउली सरकार की प्रतिमाओं का पुजन किया गया. इस अवसर पर समिति के कार्याध्यक्ष विजय झटाले ने इस महायज्ञ में शामिल होने के ईच्छुक सहयोगीयों की सुविधा हेतु निर्धारित कामकाज इसी कार्यालय से होने की जानकारी दी.
आगामी 31 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजीत इस महायज्ञ में यजमान पद के साथ ही सहयोगी बनने का अवसर सभीको उपलब्ध है, इस का लाभ लेकर परिवार को अध्यात्मिक एवम वैचारिक संपन्नता प्राप्त करें, ऐसा आवाहन आयोजन समीती द्वारा किया गया है. इस शुभ अवसर पर किशोर गोयनका, विजय खंडेलवाल, नितीन चांडक, आनंद पारा, नितीन कदम, निखिल देशमुख, अप्पासाहेब देशमुख की प्रमुख उपस्थिती रही. साथ ही मुकेश पवार, संतोष जवारकर, संतोष परांजपे, समीर पाटील, सिद्धनाथ कश्यप, उमेश जव्हेरी, पायल बराबदे, अरुण बराबदे, विजय हाते, भूषण देशमुख, पिंटू अवघड़, शुभांगी हाते, सुरशराव देशमुख, अनूप सिकची आदि भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button