एमआयडीसी में लांड्री इंडस्ट्री का श्री गणेश
विधायक रवि राणा ने किया साई दीक्षा इंटरप्राइजेस का गौरव

अमरावती/दि.31– स्थानीय एमआयडीसी में गुढी पाडवा के शुभ अवसर पर विधायक रवि राणा के हस्ते साईंदीक्षा इंटरप्राइजेस के नये उपक्रम लांड्री मशीन इंडस्ट्री का शुभारंभ हुआ. इस समय एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, उपाध्यक्ष प्रमोद कोरडे, भाजपा उपाध्यक्ष लेखराज जी सिंग उपस्थित थे.
साई दीक्षा इंटरप्राइजेस के संचालक किशोर सावले, अश्विनी सावले, अथर्व सावले, स्वरदा सावले आदि के प्रयासों का विधायक राणा ने कौतुक किया. इस प्रकल्प में छोटे- बडे उद्योगों के कपडे इस लांड्री इंडस्ट्री में धोकर साफ करना आसान होगा.
इस समय डॉ. आशीष डगवार, प्रवीण सावले, अशोक गुजर, सुधीर सावले, शरद सावले, संगीता सावले, स्वाती सावले, हर्षाली सावले, अरूणा गुजर, अजय सावलापुरकर, बेलांडे, अजिंक्य गुजर, अमित मावले, जय सावले, अनिल साहू, ऋषि सावले, हरीश साहू, सुरूचि सावले, गजेन्द्र डगवार आदि अनेक की उपस्थिति रही.