श्री गौरक्षण संस्था कर रही बडा पवित्र कार्य
जिलाधीश पवनीत कौर ने की संस्था के कामों की सराहना

* आदिवासी किसानों को 30 बैलजोडियां की गई वितरित
अमरावती/दि.25– श्री गौरक्षण संस्था द्वारा गौरक्षा एवं गौ संवर्धन के क्षेत्र में बेहद पवित्र काम किया जा रहा है. साथ ही साथ आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क बैलजोडियां उपलब्ध कराते हुए उनकी नि:स्वार्थ भाव से सहायता भी की जा रही है. जिसके लिए गौरक्षण संस्था के पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र है. इस आशय का प्रतिपादन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया.
आज स्थानीय गौरक्षण संस्था में आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क बैलजोडियों व बछडों का वितरण जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस समय मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, उपायुक्त गायकवाड, पशु विभाग अध्यक्ष कावरे व खेरडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधीश पवनीत कौर ने सभी उपस्थित किसानों एवं गौ प्रेमियों को प्लास्टिक का अंधा-धुंद प्रयोग करना पालतु मवेशियों सहित सभी तरह के प्राणियों हेतु कितना खतरनाक हो सकता है, इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया और गौरक्षण संस्था के लिए हमेशा ही हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में गौरक्षण संस्थान के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखने हुए संस्था द्वारा विगत चार वर्षों से चलाये जा रहे इस उपक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, वनबंधू परिषद के सहयोग से गौरक्षण संस्था द्वारा अब तक 240 से अधिक किसानों को बैलजोडियों का वितरण किया जा चुका है. साथ ही वनबंधू परिषद के सुमित कलंत्री ने इस उपक्रम की जानकारी देते हुए इसमें गौरक्षण संस्था की ओर से मिलनेवाले सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम में संचालन मनोहर मालपानी तथा आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव दीपक मंत्री द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ओमप्रकाश लढ्ढा, श्रीनारायण लढ्ढा, जगदीशप्रसाद अग्रवाल, कमलकिशोर सोनी, किशोर लाहोटी, प्रवीण चांडक, सुदामचंद तलडा, बतरा, नंदकिशोर लढ्ढा, आय. डी. काकाणी, राघणा काकाणी, रतावा, नंदकिशोर गांधी, अमीन जाजोदिया, वनबंधु परिषद के सक्रिय सदस्य सुमीत कलंत्री, विजय शर्मा, नितीन काकाणी, संस्था के मैनेजर गजानन लोटे, डॉ. बिसोने, नंदु दिवे, आरती, प्रतीक्षा व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.