शिराला में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यस्मृति पर्व सप्ताह
श्री गुुरूदेव सेवा मंडल का आयोजन
शिराला/ दि.10– स्थानीय श्री गुरूदेव सेवा मंडल की ओर से 6 से 13 नवंबर के दौरान राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यस्मृति पर्व सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसमें 6 नवंबर को सुबह सामूहिक ध्यान व चिंतन, सुबह 9 बजे तीर्थस्थापना, पादुका पूजन तथा अभिषेक और दोपहर 12 बजे अन्नदान के बाद दोपहर 3 बजे संगीतमय भागवत कथा, ग्रामगीता चिंतन प्रारंभ हुआ.
हभप गजानन महाराज महल्ले (कोलसरा) की मधुरवाणी में संगीतमय भागवत कथा आरंभ हुई. ग्रंथपूजन शाम 6 बजे व सामूहिक प्रार्थना व प्रबोधन रात 8 बजे संपन्न हुआ. इसी दिन रात 9 बजे दादाजी धुनीवाले भजनमंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. दूसरे दिन 7 नंवबर को सुबह 6 बजे सामूहिक ध्यान व चिंतन, दोपहर 12 बजे अन्नदान, दोपहर 3 बजे से भागवत कथा शुरू हुई. इसी दिन शाम 6 बजे सामूहिक प्रार्थना व प्रबोधन शिराला के विशाल तायडे ने किया और रात 8 बजे महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा धर्मदास महाराज महिला भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी गई.
तीसरे दिन 8 नवंबर को सुबह 6 बजे सामूहिक ध्यान ग्राम गीता चिंतन का कार्यक्रम हुआ और दोपहर 12 बजे अन्नदान के पश्चात दोपहर 1 बजे गजानन महाराज महिला मंडल अमरावती द्बारा भजनोंं की प्रस्तुति और उसके बाद दोपहर 3 बजे भागवत कथा प्रारंभ हुई. 9 नवंबर को सुबह सामूहिक ध्यान ग्राम गीता व चिंतन के पश्चात सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. प्रवीण गंधे शिराला की उपस्थिति में किया गया था. जिसे ग्रामवासियों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. इसी दिन दोपहर 12 बजे महाप्रसाद के पश्चात दोपहर 3 बजे से भागवत कथा आरंभ हुई और शाम 6 बजे सामूहिक प्रार्थना व प्रबोधन सेवानिवृत्त शक्ति अविनाश देशमुख के सानिध्य में हुई.
10 नवंबर को सुबह 6 बजे सामूहिक ध्यान व ग्राम गीता चिंतन विनायकराव पेडेकर द्बारा किया जायेगा और दोपहर 12 बजे महाप्रसाद और 3 बजे से भागवत कथा आरंभ होगी. शाम 6 बजे सामूहिक प्रार्थना प्रबोधन राष्ट्रीय कीर्तनकार हभप दीनकर दादा चोरे अमरावती द्बारा किया जायेगा. 11 नवंबर को सामूहिक ध्यान व ग्राम गीता चिंतन महाप्रसाद के पश्चात भागवत कथा और शाम 6 बजे सामूहिक प्रार्थना और प्रबोधन, 12 नवंबर को सामूहिक ध्यान व ग्रामगीता चिंतन व सुबह 9 बजे भागवत कथा, ग्राम गीता चिंतन का समापन किया जायेगा तथा इसी दिन एकादशी पर फराल का वितरण किया जायेगा और दोपहर 3 बजे महिला हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन मार्गदर्शक मंदा जवने की उपस्थिति में किया जायेगा. 13 नवंबर को सुबह 10 बजे हभप गजानन महाराज महल्ले की मधुरवाणी में काले का कीर्तन होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में ज्येष्ठ समाज सेवक रामकृष्ण ठाकरे, पूर्व गुरूदेव सेवामंडल अध्यक्ष डॉ. जी.टी. गंधे, ज्येष्ठ समाजसेवक विनायक पेढेकर, विश्वासराव खाडे, ओंकारराव देशमुख, सुभाषराव खाडे, पुलिस पाटिल प्रशांत धवरे, सेवानिवृत्त शिक्षक भगवंतराव भस्मे उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर वासुदेवराव भोवालू, बालासाहेब देशमुख, ओंकारराव वैद्य का सत्कार किया जायेगा तथा समापन भाषण रामनिवास दादा देशमुख देंगे. संचालन व आभार हभप प्रभुजी महाराज मदनकर मानेंगे. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजक राजेंद्र विजागरे ने किया.