शिराला/दि.9-खंजेरी भजन के माध्यम से संपूर्ण विश्व को मानवता व सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का जन्मोत्सव शिराला के अस्थिकलश मंदिर के सामने मनाया गया. जन्म उत्सव के बाद सभी गुरुदेव सेवा मंडल के पुरुष व महिलाओं ने गांव में रामधून निकाली. रामधून के बाद काले का कीर्तन हभप वायकर महाराज व उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सभी को काले का प्रसाद वितरीत किया गया. दोपहर को मंजुला माता महिलाओं का भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाम 7 बजे शिराला के खाडीपुरा में सामूहिक प्रार्थना की गई. प्रार्थना में संयोजिक मंदा वानखडे, शीला खाडे, व उनकी सभी सहयोगी महिलाएं सहभागी हुई. इसके पश्चात सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया. कार्यक्रम में गुरुदेव सेवा मंडल के अध्यक्ष रामनिवास देशमुख, तथा उनके सभी सहयोगी उपस्थित थे.