अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गुरुदेव सेवा मंडल ने मनाई ग्रामजयंती

गांव में निकाली रामधून

शिराला/दि.9-खंजेरी भजन के माध्यम से संपूर्ण विश्व को मानवता व सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का जन्मोत्सव शिराला के अस्थिकलश मंदिर के सामने मनाया गया. जन्म उत्सव के बाद सभी गुरुदेव सेवा मंडल के पुरुष व महिलाओं ने गांव में रामधून निकाली. रामधून के बाद काले का कीर्तन हभप वायकर महाराज व उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सभी को काले का प्रसाद वितरीत किया गया. दोपहर को मंजुला माता महिलाओं का भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाम 7 बजे शिराला के खाडीपुरा में सामूहिक प्रार्थना की गई. प्रार्थना में संयोजिक मंदा वानखडे, शीला खाडे, व उनकी सभी सहयोगी महिलाएं सहभागी हुई. इसके पश्चात सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया. कार्यक्रम में गुरुदेव सेवा मंडल के अध्यक्ष रामनिवास देशमुख, तथा उनके सभी सहयोगी उपस्थित थे.

 

Back to top button