अमरावती/दि.11– श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वनाथ मंदिर भाजी बाजार रोड में कल 12 सितंबर से पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर मित्र मंडल ने किया है. प.पू. साध्वी स्मितपूर्णा श्रीजी, प.पू. मोक्षांग प्रिया श्रीजी, प.पू. शाश्वतपूर्णा श्रीजी, प.पू. मांगल्यपूर्णा श्रीजी, प.पू. ऋषभप्रिया श्रीजी, प.पू. विवेकपूर्णा श्रीजी के पावन सानिध्य में पर्वाधिराज का आयोजन हो रहा है. 12 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन सवेरे 7 बजे पक्षाल तथा स्नान पूजा, 8.45 बजे भक्तामर पाठ, व्याख्यान, प्रतिक्रमण, आरती, आंगी दर्शन एवं भक्तिभावना होगी.
* 14 को कल्पसूत्र वरघोडा
महापर्व दौरान गुरुवार 14 सितंबर को कल्पसूत्र पोथाजी का वरघोडा दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा. सुबह व्याख्यान सत्र में कल्पसूत्र की बोलियां होगी. भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन शनिवार 16 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रवचन पश्चात होगा. श्री अष्टमंगल, 14 सपने, जिन भक्ति के चढावे एवं जन्म वाचन होगा. रविवार 17 सितंबर को सिद्धी तप तपस्वियों का मेहंदी कार्यक्रम दोपहर 2 बजे होगा. मंगलवार 19 सितंबर को सांवत्सरीक बारसा सूत्र वाचन होगा.
* तपस्वियों की जय जयकार
प्रथमेश प्रवीण भंसाली, रजनी मोहनलाल भंसाली, उज्वला महावीर भंसाली, साधना गुणवंतराज कोठारी, सुजाताबेल शाह, निरुपमा प्रदीप पटवा, किरण दिलीप पटवा, ममता प्रकाश भंसाली, प्रीति महेंद्र भंसाली, मंजू नरेंद्र भंडारी, सूरभि मीतेश पटवा, कीर्तिका पंकज संघवी, हर्षिता (सोनू) महावीर भंडारी, पारुल तुलसीभाई बारीया आदि तपस्वियों का रविवार 17 सितंबर को मेहंदी का कार्यक्रम होगा. अठ्ठम से अधिक तप के पारणा बुधवार 20 सितंबर को सवेरे 8.30 बजे होगा. वरघोडा गुरुवार 21 सितंबर को सुबह 9 बजे राजीबाई जैन धर्मशाला से ओसवाल भवन हेतु निकाला जाएगा.