अमरावती/ दि. 23– 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा देवनदास दरबार कृष्णनगर गली नं. 2 में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन शाम 7 बजे से किया गया है. भजन संध्या में विशेष अतिथि के रूप में डीसीपी गणेश शिंदे, शिवसेना शिंदे गुट के नेता नानकराम नेभनानी, एसपीआई ब्रम्हागिरी गाडगेनगर शाखा उपस्थित रहेंगे.
श्री खाटू श्याम भजन संध्या में सभी श्याम प्रेमियों से उपस्थित रहने का आग्रह सेवा समिति के रवि उदासी, विक्की छबलानी, राजेश लुल्ला, कैलाश बजाज, कैलाश उदासी, गणेश सुंदरानी, अनिल पमनानी, रोशन वरनंदानी, संजय लुल्ला, लालचंद धर्मशाली, राहुल दुर्गाई, आयुष पुरसवानी, विशाल सुंदरानी, धीरज बजाज, श्याम थदानी, शुभम बजाज, अथर्व नेभानी, सूरज हासानी ने किया है.