अमरावती

श्री खटेश्वर महाराज पुण्यतिथि पैदल दिंडी समारोह 3 नवंबर को

श्री क्षेत्र सावनेर से यवतमाल के श्री क्षेत्र जोड़मोहा तक भाविक पैदल होंगे शामिल

अमरावती -दि.31 लाखों भक्तों के आस्थास्थल श्री खटेश्वर महाराज की शताब्दी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 3 नवंबर को सुबह 8 बजे श्री क्षेत्र सावनेर से पैदल दिंडी यात्रा समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें भारी संख्या में भाविक शामिल होंगे. 3 नवंबर को निकलने वाली पैदल दिंडी 7 नवंबर को शाम जोडमोहा में पहुंचेगी. अधिकाधिक संख्या में भाविक भक्तों से इसमें सहभागी होने का आग्रह आयोजकों ने किया है. पैदल दिंडी में सहभागी होने के इच्छूकों से श्री संत वामन महाराज संस्थान, सावनेर, तहसील नांदगांव खंडेश्वर से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.
श्री क्षेत्र सावनेर से निकलने वाली दिंडी में शामिल भाविकों के लिए विभिन्न स्थानों पर नाश्ता, दोपहर में भोजन, रात्रि में विश्राम के साथ ही रात्रि में भोजन की व्यवस्था की गई है. विभिन्न स्थानों पर दिंडी का विश्राम भी तय किया गया है. गुरुवार 3 नवंबर को शिवनी, शुक्रवार 4 नवंबर को नेर, शनिवार 5 नवंबर को सोनखास, रविवार 6 नवंबर को यवतमाल, सोमवार 7 नवंबर को जोडमोहा में पहुंचेंगी. दिंडी में कई मंडल भी सहभागी होने वाले हैं. इसमें गायक के रुप में सुरेश महाराज गायकवाड, शिवदास महाराज राउत, मृदुंगाचार्य गजानन महाराज वानखडे, विठ्ठल रुख्मिणी दिंडी सावनेर, श्री संत बाल वामन महाराज दिंडी सावनेर, चित्रऋषी हरिपाठ मंडल, गौलपेंड, गणपतबाबा भजनी मंडल मोखड सहित अन्य कई मंडल भी सहभागी होने वाले हैं. अधिकाधिक संख्या में श्री खटेश्वर महाराज पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित पैदल दिंडी में भाविकों से सहभागी होने का आग्रह किया गया है. दिंडी के बारे में जानकारी और सहभागी होने के लिए मोबाइल नंबर 9881125914, 9422155213, 9422843245 पर संपर्क करने का आग्रह भाविकों से किया गया है.

Related Articles

Back to top button