
अमरावती/दि.20– हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्ण भक्त मंडल की ओर से मधुबन वृद्धाश्रम में दिवाली मनाई गई. इस अवसर पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के संग दिवाली की खुशियां बांटी. सर्वप्रथम सद्गुरु संत गजानन महाराज की प्रतिमा को नमन किया. पश्चात सभी वृद्धजनों को फराल का वितरण किया गया. इस अवसर पर वृद्धाश्रम के जावरकर, श्रीकृष्ण भक्त मंडल के सर्वश्री गजानन दादा चराटे, मंडल के अध्यक्ष रमेश निलंगे, प्रा.विनायक बोदडे, सतीश ढेपे, विजय अनासने, अशोक उघडे, मंगेश वाटाणे, यादव, हिरालाल चांदूरकर, धनंजय भोगे, सुखदेव हेडाउ, राजू कतलकर, किशोर मानकर, डॉ.राजेंद्र काकडे, संजय गणगणे, संकेत चांदूरकर, सनी मानकर, प्रा.सुरेश भुते, विजय कदम का सहयोग मिला.