अमरावती

श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने किया गौरी का सत्कार

अमरावती/ दि.1-पूजा कॉलोनी निवासी राजेंद्र सांबे की सुपुत्री गौरी सांबे को कक्षा 10 वीं सीबीएसई परीक्षा में 96% अंक प्राप्त करने और मराठी में 100 में से 100 मार्क प्राप्त करने उपलक्ष्य श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने प्रमाणपत्र, मेडल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की छात्रा गौरी के सत्कार कार्यक्रम में भक्त मंडल के सर्वश्री सतीश ढेपे, रमेश निलंगे, प्रकाश लकडे, प्रा. सुरेश भूते, डॉ. नरेंद्र रोंघे, प्रा. विनायक बोधडे, प्रा. विजय कदम आदि उपस्थित थे.

Back to top button