अमरावती

आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

आचार्य रामचंद्र जी के मुखारविंद से सैकडों भक्तों ने कथा का श्रवण किया

अमरावती/ दि. 11- श्री अम्बा पुण्य नगरी भागवत कथा का आयोजन समिति द्बारा जगन्नाथपुरी में आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में परम पूज्य चित्रकुट से पधारे श्री तुलसीपीठ के युवराज परम श्रध्देय आचार्य रामचंद्र जी के मुखारविंद से सैकडों भक्तों ने कथा का रसपान किया.
आज की कथा में राजा परिक्षित को सात दिन की भागवत कथा सुनने के पुण्य प्रताप से मोक्ष की प्राप्ति हुई एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया गया. जन्मोत्सव में उपस्थित जन समुदाय ने बधाई गीताेंं पर नृत्य करते हुए खूब खुशियां मनाई. इस मंगल अवसर पर अमरावती से पधारे किन्नर समुदास की गुड्डीबाई, आंचल एवं किंजर ने बधाई गीत गाकर नृत्य किया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता एवं भक्तों द्बारा चाकलेट लुटाई गई. भक्तों के इस विशाल समूह से अतूल पटेरिया, महेश कल्लू प्रसाद, भगवान दास, किशोर फूलचंद, प्रदीप बसेरिया, आशीष भेंडे, दिनेश लखनलाल, राजेश मिश्रा, प्रकाश, वसंत घासीरामजी, विजय तिज्जूलाल, कैलाश हेमराज, किसन डब्बवाले, गोविंद सतीश, गोकुल जालन, मुकेश साहू, अंकेश साहू, रामगोपाल वर्मा, सुभाष ब्रिजलाल, विपिन शालिकराम, प्रमोद बाबूलाल, नरेंद्र चूडासामा, जुगल छोटेलाल, गणेश रामदास, पिंटू शर्मा, अशोक बसेरिसा, डॉ. अटल तिवारी, राजेश साहू, सुरेश परमलाल, रूपेश देविदास गिरधारी माते एवं असंख्य भक्त सम्मिलित रह कर कथा श्रवण की. कार्यक्रम का संचालन भागीरथ अहरवार द्बारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button