अमरावतीमहाराष्ट्र

यादव समाज संगठन व्दारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न

रामापर्ण सभागृह में विभिन्न आयोजन व स्पर्धा

अमरावती/दि.30– अमरावती जिला यादव समाज सेवा संगठन व्दारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजापेठ स्थित रामापर्ण सभागृह में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के उपाध्यक्ष सत्यनारायणजी यादव ने आराध्य दैवत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को पुष्पहार तथा पूजा अर्चना कर शुरू की.
इस कार्यक्रम में अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें मैदान क्रीडा स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं के लिए 100, 400,800, 1500 मीटर दौड, गोला फेंक, चक्र फेक, भाला फेक, रस्साखीच स्पर्धा इत्यादी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, डिजाइन, गीत/लोकगीत/देशभक्ती गीत, हस्तकला निर्मीत वस्तु प्रदर्शन, संगीत कुर्सी स्पर्धा, छोटे बच्चो का फैन्सी ड्रेस स्पर्धा, श्रीकृष्ण 2024 स्पर्धा, बच्चों का लोकनृत्य आदि का समावेश था. रंगोली स्पर्धा में जुनियर/सिनियर गु्रप में क्रमश कु.किंजल यादव, कु. स्नेहा यादव, चित्रकला स्पर्धा जुनियर/ सिनियर गु्रप में क्रमश कु.राजविर यादव, कु. श्रेयांशी यादव प्रथम विजेता रहे. मेहंदी डिजाइन स्पर्धा में जुनियर/ सिनियर गु्रप में क्रमश कु.आर्या यादव, कु. किंजल यादव प्रथम विजेता रही. रंगोली, चित्रकला, मेहंदी स्पर्धा के विजेताओं को स्व. भुल्लरजी यादव स्मृती पुरस्कार प्रदान किए गए.
यादव समाज के प्रतिभावन कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ठ दर्जे से पास होने पर कु. अदिती यादव को स्व. जगन्नाथजी यादव स्मृति, पदवी परीक्षा में कु. निकीता यादव एवं क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ठ खिलाडी केरुप में अंकीत यादव को स्व. उमाकांतजी यादव स्मृती में शिष्यवृत्ती चांदी के मेडल्स के रुप में स्मृती चिन्ह स्वरुप प्रदान किए गए. रविवार 18 अगस्त को यादव समाज सेवा संगठन व्दारा आयोजित की गई. मैदानी क्रीडा स्पर्धा श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के क्रिडांगण में संपन्न हुई. छोटे बच्चों के 50 मी. दौड में शिवांश यादव, 100 मी. प्रायमरी दौड स्पर्धा में लडके/लडकियों में क्रमशः अमन यादव, कु. आर्या यादव प्रथम विजेता रहे. मिडिल स्कूल गु्रप में 100 मी. दौड स्पर्धा लडके/लडकियों में क्रमशः अंश यदुवंशी एवं श्रृती यादव प्रथम पारितोषीक विजेता रहे. 100 मी. दौड में हाईस्कूल जुनियर गु्रप स्पर्धा में लडके/ लडकियों में क्रमशःयोगेंद्र यादव, कु. सिमरन यादव प्रथम विजेता रहे. जुनियर वर्ग 400 में लडकों में अथर्व यादव प्रथम विजेता रहा. सिनियर गु्रप गोला फेक (शॉट फूट), थाली फेक (डिसकस थ्रो) दोनों वर्गो में प्रदीप यादव विजेता रहा. मैदानी क्रीडा स्पर्धाओं में विजेताओं को यादव समाज सेवा संगठन के संस्थापक सचिव स्व. रामखिलावनजी यादव के स्मृति में पुरस्कार प्रदान किया गया. देशभक्ति गीत स्पर्धा में कु. अंकिता यादव, लोकगीत में अनुज यादव,लोकनृत्य में कु. श्रृति यादव, निबंध स्पर्धा में जुनियर/सिनियर गु्रप में क्रमशः मयंक यादव एवं साहील यादव यह प्रथम विजेता रहे. फैन्सी ड्रेस (राधा-कृष्ण) स्पर्धा एवं श्रीकृष्ण 2024 स्पर्धा म ें बच्चों ने उत्साह से सहभाग लिया. सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. श्रीकृष्ण 2024 स्पर्धा में कु. वनाली यादव, कु. अवंतीका यादव, श्रीकृष्म वेशभुषा स्पर्धा में कु. आर्या यादव प्रथम विजेता रही. हस्तकला निर्मित वस्तू में कु. किंजल यादव प्रथम पारितोषिक विजेता रही. है. यादव समाज संगठन व्दारा आयोजित संगीत कुर्सी स्पर्धा में लडके/लडकियों के गु्रप में क्रमशः रमन यादव एवं कु. श्रृति यादव प्रथम विजेता रहे. लोकगीत, देशभक्ति गीत स्पर्धा में स्व. जगनंदनजी यादव ‘खलिफा’ स्मृति हस्तकला निर्मित वस्तु स्पर्धा में स्व. पारसनाथजी यादव स्मृति, निबंध स्पर्धा में जुनियर, सिनियर गु्रप में स्व. मातागुलामजी यादव स्मृति, लोकनृत्य में स्व. व्दारकाप्रसादजी यादव स्मृति, फैंसी ड्रेस स्पर्धा व श्रीकृष्ण 2024 स्पर्धा में स्व. श्रीरामजी शंकरजी यादव स्मृति पुरस्कार प्रदान किए गए.
वक्तृत्व स्पर्धा में स्व. सहदेव प्रसादजी यादव स्मृती विषय राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर प्रा. लालबहादुर यादव गुरुजी ने अफने मार्गदर्शन पर बोलते हुए कहा कि प्राचीन काल से वर्तमान समय तक महिलाओं का आदर्श राज्यकर्ता, योध्दा, राजनितिक, खिलाडी, आधुनिक शिक्षा, विज्ञान में किस प्रकार से योगदान रहा है, यह स्पष्ट किया. गुरुजी ने आने वाली पीढी को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में यादव समाज के छात्र-छात्राओं व्दारा कृष्ण साहित्य पर आधारित लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए. श्रीकृष्ण जन्म पुजा अर्चना के पश्चात मावा-मिश्री प्रसाद की व्यवस्था श्रीमती इंद्रावती परसरामजी यादव ने की.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रीडा प्रशिक्षक के रुप में लक्ष्मण तडस गुरुजी, प्रा. राधेश्याम यादव, डॉ. चेतक शेंडे, नरसिंह यादव, सुनिल यादव, गोरखनाथ यादव, उपेन्द्र शास्त्री महाराज, जगदीश यादव, घनश्याम यादव, राकेश यादव, प्रा. राजेश यादव, बबलू यादव, रामखिलावन यादव, विदर्भ यादव, हर्ष यादव, शिल्पा यादव, दूर्गाबाई यादव, रामसिंह ठाकूर, जितेन्द्र यदुवंशी, श्रीयदू यादव, शिवचरम यादव, प्रकाश यादव, गणेश यादव, सहदेव यादव, प्रा. संतोष यादव, अशोककुमार यादव, श्रीकृष्ण यादव, रामगोपाल यादव, ओम यादव, श्रीकृष्ण यादव, युवराज यादव, रामसंजिवन यादव कपील यादव, प्रदिप यादव, विकास अहिर, हर्ष यादव, श्रीराम यादव, अर्जुन यादव, चेतन यादव सहित यादव समाज के गणमान्य नागरिक, महिलाए. युवक,छात्र-छात्राएं तथा संगठन के सदस्यों ने प्रयास किया. कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण कार्य वयोवृध्द राष्ट्रीय मास्टर्स एथलिट एवं परिक्षक लक्ष्मन तडस गुरुजी, वरिष्ठ नागरिक उदयराज यादव, गोरखनाथ यादव (अध्यक्ष) के हाथों वितरित हुआ. कार्यक्रम का प्रस्तावित व संचालन प्रा. लालबहादुर यादव ने किया तथा आभार सचिव प्रा. राधेश्याम यादव ने माना.

Related Articles

Back to top button