अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्री खाटू नरेश के भजनों में झूमा श्रीकृष्ण पेठ

गणेशोत्सव में शानदार भजन संध्या

* जगाई गई पवित्र ज्योत, आहुति देने उमडे भक्त
अमरावती/ दि. 17- श्रीकृष्ण पेठ में गणेश उत्सव उपलक्ष्य इस वर्ष स्थापित सृष्टी विनायक मंदिर परिसर में सोमवार शाम श्री खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और प्रसिध्द जसगायक दीपक उपाध्याय एवं उनके साथियों ने सुंदर, सुमधुर भजन संध्या की प्रस्तुति दी. जिसमें उपस्थित सभी भक्त तल्लीन हो गये थे. देर रात तक चली भजन संध्या में लोकप्रिय भजनों पर भाविकों ने झूम कर आनंद व्यक्त किया.
* जगाई गई ज्योत, अग्रवाल ने की पूजा
एकवीरा श्याम परिवार की प्रस्तुति से अत्यंत भक्तीमय वातावरण बन गया था. आरंभ में पवित्र ज्योत संतोष अग्रवाल व अनिता अग्रवाल के हस्ते प्रज्वलित की गई. सुंदर, अलौकीक श्याम दरबार सजाया गया था. जिसमें इत्र लेकर हाजरी देने भक्त उमडे थे.
* तीन घंटे श्याम कीर्तन की झडी
श्री श्याम खाटू नरेश के विविध रूपों को प्रस्तुत करते हुए लगभग तीन घंटे तक कीर्तनों और भजनों की एक से बढकर एक प्रस्तुति ने उपस्थितों को थिरकने पर विवश कर दिया था. विशेषकर श्याम दरबार की साजसज्जा देखकर भी अनेक मुग्ध हो गये थे. बरबस हाथ जोडे जा रहे थे. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित थे. उन्होंने पवित्र ज्योत में आहूति भी दी. भजन संध्या के आयोजन में मंडल के धीरेंद्र धामोरीकर, मदन गाजले, बालाजी बोबडे, कोमलभाऊ बोथरा, मिलिंद चिमोटे, सुरेश साबद्रा, संजीव चिमोटे, संतोष कासट, सोहन कलंत्री, राजेश खंडेलवाल, सागर खंडेलवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ दीक्षित, मोनीत विश्वकर्मा, सागर जडिया, गोपाल बियाणी, मदन गाजले, विवेकानंद गाजले, विजय डागा, संतोष बोबडे, सिद्धार्थ बोथरा, रोहन चिमोटे, अनिल नांगलिया, सुनील अग्रवाल, धीरेंद्र अग्रवाल, सौ शिल्पा अग्रवाल, श्वेता गुल्हाने, जानवी जडिया, जीतूू जडिया, मेघा शिरभाते, लता बोथरा, राजू अग्रवाल, उज्वला बोथरा, सरोज चांडक, प्रतिभा अग्रवाल, शोभा राठी, प्रभा राठी, लता कासट, सुनीता खंडेलवाल, भाग्यश्री खंडेलवाल, गीता चिमोटे, मोना चिमोटे, तनय नांगलिया, ऋषी गाडगे, विवेकानंद गाजले, पार्थ भट्टड, यश राठी, मंगेश गुडदे, आनंद बजाज, सिद्धार्थ दीक्षित, लवेश विश्वकर्मा, अनुराग बोबडे, शिवा भोंगाडे, अनु राऊत, मिथिल मुनोत, निहाल पडोले आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और सहभाग रहा.

 

Back to top button