अमरावतीमहाराष्ट्र

काशिखेड से श्री क्षेत्र संत नगरी शेगांव पैदल यात्रा

300 माऊली भक्त हुए शामिल

धामणगांव रेलवे/दि.23-विदर्भ के लाखों भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले सद्गुरु माऊली शेगांव के श्री संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए नववर्ष निमित्त काशिखेड से माऊली भक्तों ने पैदल वारी की. इस वारी में 300 भक्त सहभागी हुए थे. श्री क्षेत्र शेगांव में माऊली के दर्शन के बाद सभी भक्त अपने गांव लौटे. काशिखेड स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर से निकली पैदल यात्रा का धामणगांव सहित अन्य स्थानों पर जगह-जगह स्वागत किया गया. संपूर्ण धामणगांव नगरी में रंगोली, केसरी पताका से सजावट की गई थी तथा आतिषबाजी की गई. इस वर्ष वारी का तीसरां वर्ष था. तहसील के काशिखेड से निकली पैदल यात्रा धामणगांव रेल्वे, विरूल रोंघे, मांजरखेड, अंजनगाव बारी, लोणी टाकली, माना, मुर्तिजापुर, जांभा बुद्रुक, दहिगांव गावंडे, मोठी उंबरी, गायगांव अकोला, कसुरा, से भ्रमण करते हुए नागझरी के गोमाजी महाराज के दर्शन व कुंड में स्नान करने पश्चात श्री क्षेत्र शेगांव के श्री गजानन महाराज मंदिर पहुंची. वारी में नागपुर, जबलपुर, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल, अकोला के वारकरी भी सहभागी हुए थे. पैदल वारी में सभी सुविधा और देखरेख जिम्मेदारी वारी प्रमुख नरेश गावंडे, अक्षय गजाननराव मुले, श्रद्धा अक्षय मुले, निलेश गुल्हाने, दीपक व्यास, हरिश अग्रवाल ने संभाली.

Back to top button