अमरावती

इस्कॉन मंदिर में श्री लक्ष्मी नृसिंह सुदर्शन महायज्ञ

7 दिवसीय भागवत कथा का समापन

अमरावती/दि.18– स्थानीय इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान के उग्र अवतार श्री नृसिंह चर्तुदशी महोत्सव का आयोजन किया गया. श्री लक्ष्मी नृसिंह के जयघोष में यह महोत्सव संपन्न हुआ. इसी के साथ ही 7 दिवसीय भागवत कथा सप्ताह का समापन किया गया. बरसाना के शिर्ष कृष्ण प्रभुजी ने भागवत कथा सप्ताह में भक्तों को भागवत कथा की बारिकीयां समझायी.
15 मई की सुबह 4.30 बजे श्री रुख्मिणी द्बारकाधीश की मंगलारती से महामहोत्सव की शुरुआत हुई. पश्चात श्री लक्ष्मी नृसिंह सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन किया गया. शाम 6 बजे हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिर्ष कृष्ण प्रभुजी ने नृसिंह भगवान के विविध लिलाओं का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि, मनुष्य श्री लक्ष्मी नृसिंह व प्रल्हाद की भक्ति करते है, उनके सभी भौतिक व अध्यात्मिक संकट दूर हो जाते है. महाप्रसाद समारोह से इस महामहोत्सव का समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button