अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री लोहाणा नवयुवक मंडल जीबीसीएल सीजन 4 का ऑक्शन आगाज

क्रिकेट का रोमांच, 11 दलों के ओनर घोषित

* टीमों का जोश और लोहाणा समाज का संगठित उत्सव
अमरावती/दि.15-श्री लोहाणा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग (जीबीसीएल) सीजन 4 का भव्य ऑक्शन समारोह 14 अप्रैल को शाम 6 बजे श्री लोहाणा महाजन वाड़ी में संपन्न हुआ. इस मौके पर समाज के प्रमुख गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया. इस समय मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रकांतभाई मंगलजीभाई पोपट रघुवीर परिवार एवं लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन (मुख्य प्रायोजक ऑफ द टूर्नामेंट, पूर्व अध्यक्ष – श्री लोहाणा नवयुवक मंडल,अध्यक्ष – अमरावती क्षेत्र श्री लोहाणा महापरिषद), श्री लोहाणा महिला मंडल अध्यक्ष सरला विनोदभाई तन्ना, श्री जलाराम सत्संग महिला मंडल अध्यक्ष रश्मि राजूभाई रायचुरा ने उपस्थित रहकर मुख्य मंच की शोभा बढाई. श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कमलेशभाई कारिया भी इस समय उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री जलाराम बापा की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया गया. तत्पश्चात चंद्रकांतभाई पोपट रघुवीर परिवार ने अपने संबोधन में मंडल को इस आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं युवाओं के प्रयासों की सराहना की. सरलाभाभी एवं रश्मिभाभी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए मंडल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस जीबीसीएल सीजन 4 के मुख्य प्रायोजक स्व. मंगलजीभाई जीवन भाई पोपट फाउंडेशन रघुवीर परिवार हैं. हर साल वे मंडल का समर्थन करते हैं और इस वर्ष भी उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया है. कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए चंद्रकांत भाई पोपट का विशेष धन्यवाद किया गयाय. इस आयोजन की ट्रॉफी स्पॉन्सर के रूप में माँ खोडियार कंस्ट्रक्शन कंपनी के गौरव भाई सेठिया एव मयूरी सेठिया ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया.
ऑक्शन संचालन केतनभाई सेठिया एवं हर्षभाई अढीया ने किया. प्रोजेक्ट चेयरमैन निकुंजभाई राजा, आकाशभाई वसाणी, हर्षभाई अढीया, अमितभाई राजा, धवलभाई पोपट, अनिकेतभाई लोहाणा, जिगरभाई सेता ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
ऑक्शन की समाप्ति पर सचिव श्री प्रतीकभाई आडतिया ने सभी मेहमानों, टीम ओनर्स, खिलाड़ियों एवं मंडल सदस्यों, का धन्यवाद किया. साथ ही अरुणभाई आडतिया का श्री लोहाणा महाजन वाडी उपलब्ध कराने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया एवं प्रतीकभाई दोशी को ऑक्शन सॉफ्टवेयर को कुशलता से संभालने के लिए विशेष धन्यवाद दिया.
लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में हुआ यह आयोजन एकता, उत्साह और अनुशासन का प्रतीक बना. सभी सदस्य पूरे समर्पण और टीम भावना से आगामी 25, 26 व 27 अप्रैल को स्विंग जोन, डीमार्ट के पास, भक्ति धाम रोड, अमरावती में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हैं. मंडल अध्यक्ष कमलेशभाई कारिया ने सभी टीमों, उनके जुपशीी एवं खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. * समारोह में इनकी रही उपस्थिति
ऑक्शन समारोह में इन सभी लोगों की उत्साही उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग किया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया. रोहित भट्टी, चंद्रेश भट्टी, साहिल भायानी, जीत अढ़िया, रमेश धाणक, अभिषेक राजा, हीरल अढीया, स्मित दोशी, यश कामदार, मनोज पटेल, सतीश पटेल, यश पटवा, प्रथम शाह, रोहित तन्ना, प्रतीक दोशी, जय सेता , आशीष उनडकट, उमंग वसाणी, अमित परमार, प्रतीक संघानी, चिराग आडतिया, परेश पटेल, करण वोरा, निशाल भायानी, अंकित लोहाणा, सुमित आडतिया, प्रतीक दासाणी, चारवी दासाणी, भारतीभाभी हिंडोचा, सुनय आडतिया, कार्तिक पारेख, सिद्धार्थ पारेख, जिग्नेश गग्लानी, दर्शन कारिया, उमंग मेहता, केवल वसतानी, तुषार पोपट, कपिल पोपट, मयूरीबेन सेठिया, गौरव सेठिया, जय जोटंगिया, भाविन जोटंगिया आदि उपस्थित थे.
* इनामों की बारिश
सेठिया वसाणी सुपर स्ट्राइकर अवॉर्ड उन खिलाड़ियों को दिया जाएगा जो लगातार 4 सिक्स मारेंगे. इसके प्रायोजक नरोत्तम भाई सेठिया एव सुरेश भाई वसाणी है. और हर मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया जाएगा. श्री चिक्की की ओर से जिसका प्रायोजन नीलेश भाई राजा द्वारा किया गया है. सभी स्पॉन्सर्स का इस योगदान के लिए श्री लोहाणा नवयुवक मंडल ने आभार व्यक्त किया.
* 11 टीमें एवं उनके ओनर्स
1. एस.आर.किंग्ज- निकुंजभाई राजा
2. रजवाड़ी रघुवंशी – तेजसभाई पोपट, हिरल अढीया
3. यूनाइटेड तस्कर – यशभाई पटवा
4. अयोध्या वॉरियर्स – किशोरभाई कारिया
5. श्रीनाथ वॉरियर्स – रशेशभाई धानक
6. राम भक्त वॉरियर्स – करनभाई दासाणी
7. काय पो छे 11 – आकाशभाई वसाणी, केतनभाई सेठिया, विरागभाई कोठारी
8. रॉयल स्ट्राइकर्स – मौलिकभाई शाह
9. पटेल डोर्स किंग्स – मनोजभाई पटेल
10. बारीस्टा ब्लास्टर्स – चंद्रेशभाई भट्टी
11. रामजी रॉयल्स – देवेशभाई आडतिया, जयेशभाई सेठिया.

Back to top button