अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री लोहाणा परिषद कनेक्ट अ‍ॅप का विमोचन

देशभर के समाज प्रमुख रहे उपस्थित

अमरावती/ दि.15-छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में हाल ही में आयोजित श्री लोहाणा परिषद में संत श्री रमेशभाई ओझा के हस्ते श्री लोहाणा परिषद कनेक्ट अ‍ॅप का विमोचन किया गया. किशनभाई मिरानी ग्रुप की ओर से श्री संत रमेशभाई ओझा की 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री लोहाणा महापरिषद कनेक्ट अ‍ॅप को लाँच किया गया.
इस अ‍ॅप को बनाने का उद्देश्य दुनिया के सभी लोहाणा सदस्य इस अ‍ॅप में कनेक्ट होकर समाज की विश्व में संख्या निश्चित करना, व्यापार को बढाना, वैश्विक स्तर पर श्री लोहाणा समाज के कार्यक्रम, विवाह समारोह , जन्म और मृत्यु के बारे में जानकारी, श्री लोहाणा महापरिषद की गतिविधियां और मदद राशि की जानकारी सभी को मिले यह है.
इस अ‍ॅप को लंदन के सांसद लोटस डॉलर पोपट ने बनाया है. विमोचन समारोह में श्री लोहाणा महापरिषद अध्यक्ष सतीश विठलानी, ट्रस्टी किसन मिरानी, ट्रस्टी और उपाध्यक्ष उमंग ठक्कर, पूर्व उपाध्यक्ष परेश भूपतानी, छत्तीसगढ झोनल प्रमुख प्रकाश दावडा, सचिव शैलेश कारिया, विदर्भ झोनल प्रमुख नीलेश गढिया, नीलेश ठक्कर, मनीष गंडेचा, रोहित सेजनपाल, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, सुश्री शीलाबेन पोपट, सुश्री सुशीला बेन हिंडोचा, सुश्री जयश्री बेन ठक्कर सहित संपूर्ण भारत से 32 लोहाणा महाजन समाज प्रमुख उपस्थित थे.

Back to top button