अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री महेश सेवा समिति ने मनाई राम दिवाली

अध्यक्ष एड. अटल के हस्ते श्रध्दापूर्वक पूजन

अमरावती/ दि.24– श्री रामलाल के अयोध्या स्थित विशाल मंदिर में प्रभु श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में देश- विदेश में धूमधाम से राम दीपावली मनाई गई.

श्री महेश सेवा समिति की ओर से बडनेरा रोड स्थित महेश भवन के प्राचीन शिव हनुमान मंदिर राम दीपावली का आयोजन किया गया.
अपरान्ह 12.40 को समिति अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल के शुभहस्ते श्री रामजी का पूरी श्रध्दा के साथ पूजन किया गया. नैवेद्य रखकर आरती की गई. इस अवसर पर समिति सचिव प्रवीणसकुमार चांडक व सह-सचिव डू. आर. बी. सिकची उपस्थित थे.
संस्कार इवेन्ट की ओर से अक्षय मंत्री व नंदिता मंत्री भी इस पूजन के साक्षी बने. वेद विद्यालय से पधारे गुरूजनों व 21 बालकों ने मंत्रोच्चार के साथ हनुमान चालीसा का पठन किया. सचिव प्रवीण चांडक ने भी सभी को तिलक लगाकर दक्षिणा दी तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया.

संध्या समय 151 दीपों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया तथा महालक्ष्मी की आरती की गई. रामधुन, रामभजन व रामस्तुति के साथ परिसर गुंजायमान रहा. प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां पटाखे फोडकर मनाई. इस आनंदोत्सव में श्याम दम्माणी, सपना चांडक, निर्मल काका, हरिभाउ पंडित, पं. कुंदन पांडे सहित अन्य स्टाफ ने दीप प्रज्वलित कर हर्ष प्रकट किया.

Related Articles

Back to top button