श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति का वनभोजन
चांगापुर में पूजा-अर्चना कर किया गया सुंदरकांड
अमरावती/दि.20– श्री माहेश्वरी सामुहिक सेवा समिति द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज का वनभोजन श्री क्षेत्र चांगापूर मे 15 अगस्त 24 को हर्षोल्लास एवं आनंद के वातावरण मे संपन्न हुआ.
शुरुआत मे चांगापूर नरेश की पूजा अर्चना एवं चोला चढाने के उपरांत साहु एवम साथियों का सुंदरकांड हुआ जिसमे बडी संख्या मे समाज के पुरुष तथा महिलाओं ने प्रभु का नामस्मरण किया. हनुमान चालीसा पश्चात सुश्री मंगलाश्री द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया. साथही मनमोहन जाजू तथा प्रेमकुमार जाखोटिया ने भी अपनी सुंदर भजन प्रस्तुति पेश की. उपस्थित सभी भक्तों द्वारा आरती के उपरांत भोजन प्रसादी शुरू हुई. अनुदानित कुपन्स लिए हुये समाज के करीब 850 से 900 भाई बहनों ने ईस प्रसादी का लाभ लिया. उपस्थित सभी सज्जनों ने भोजन की तथा सभी व्यवस्थाओं की भूरी प्रशंसा की और इस तरह का आयोजन हर वर्ष लेने का निवेदन किया. जिसे समिति के सभी सदस्यों ने तुरंत मान लिया तथा आने वाले वर्ष मे 15 अगस्त को फिर वनभोजन लेने का ऐलान किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतिलाल कलंत्री तथा उपाध्यक्ष सुरेश साबू के नेतृत्व मे मुख्य संयोजक निर्मल लड्ढा तथा संयोजक एड. नंदकिशोर कलंत्री, कमलकिशोर सोनी , शैलेश सोनी, विशाल राठी, मनमोहन जाजू, प्रेमकुमार जाखोटिया, मधुसूदन करवा, उर्मिला कलंत्री, संगिता टवाणी, शोभा लड्ढा एवं वनिता डागा ने अथक प्रयास किये. कोषाध्यक्ष सीए राजेश हेडा तथा जगदिश कलंत्री का काफी सहयोग मिला. इस कार्यक्रम मे सबसे बडा साथ मिला वरुण देवता का जिनकी कृपा के बगैर यह सारी व्यवस्था करना नामुमकिन था. उपरोक्त कार्यक्रम मे समाज के निम्न भाई बहनें उपस्थित थे.