अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल मेन्स और वूमेंस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

24 और 25 को स्विंग झोन स्पोर्टिंग क्लब में आयोजन

अमरावती/दि.16-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती के अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल अमरावती द्वारा बॉक्स क्रिकेट 2024 मेन्स का टूर्नामेंट सीजन 4 और वूमेंस का टूर्नामेंट सीजन 1 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 24 और 25 फरवरी को सुबह 7 बजे से रात्री 12 बजे तक स्विंग झोन स्पोर्टिंग क्लब में किया है.
इस आयोजन में मेन स्पॉन्सर आर. जी. क्लासेस के सीए राहुल गांधी, सीए मयूरी गांधी, रेनबो फाइनेंशियल सर्विसेज के मीनाक्षी सिकची, रिषभ सिकची द्वारा टी शर्ट स्पॉन्सर, त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स के अमित सोनी द्वारा मैन ऑफ द मैच को चांदी का सिक्का स्पॉन्सर, विश्वास स्पेशलिटी क्लिनिक के डॉ. सूरज भूतड़ा की और से नकद पुरस्कार, स्व. पंकजजी रमेशचंद्रजी लढ्ढा (बडनेरा) की स्मृति में ट्रॉफी स्पॉन्सर की गई है. अन्य स्पॉन्सर्स रैमको इंडस्ट्रीज के कुशल मंत्री, खंडेलवाल बेकर्स एंड कैफे की राखी खंडेलवाल, ब्यूटीक कुर्तिज की रश्मि राठी, पुरवार आभूषण केंद्र के अशोक पुरवार, अमरावती होलसेल दवा बाजार से सौरभ मालानी, विजय राठी, गोविंदा केला, सुयोग लढ्ढा, कौशल सारडा की ओर से नकद पुरस्कार, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के आनंद सारडा इनका भी इस आयोजन हेतु योगदान मिला है. इस आयोजन में मेन्स की 12 टीम्स शामिल है जिसमें लॉयन यंगस्टर्स कप्तान जयेश चांडक, मनवार कप्तान शुभम कलंत्री, सुपर टेन कप्तान केशव सोनी, अल्टीमेट वॉरियर्स कप्तान पराग गांधी, चांडक ब्रदर्स कप्तान नितिन सारडा, माहेश्वरी मार्वेल्स कप्तान डॉ. नवीन सोनी, ए के ब्लास्टर कप्तान मुकेश गट्टानी, माहेश्वरी सुपरगेंट्स कप्तान गोकुल मोहता, माहेश्वरी नाइट राइडर्स कप्तान आदित्य सारडा, एपीएमसी ब्लास्टर कप्तान गौरव मूंधड़ा, महादेव ब्लास्टर कप्तान आशीष मूंधड़ा, रॉयल स्ट्राइकर कप्तान शुभम लढ्ढा और वूमेंस की 4 टीम्स शामिल है. जिसमे डैशिंग दिवाज कप्तान डॉ. विभूति बूब, फियरलेस फाइटर्स कप्तान जया राठी, सुपर एट स्ट्राइकर कप्तान अर्चना बंग, माहेश्वरी क्वीन्स कप्तान रमा चांडक शामिल है. इस आयोजन में मेन्स की 24 लीग मैच 4 क्वार्टर फाइनल मैच 2 सेमी फाइनल मैच और 1 फाइनल मैच ऐसी टोटल 31 मैचेस और वूमेंस की 6 लीग मैच और 1 फाइनल मैच ऐसी टोटल 7 मैचेस खेली जायेगी. श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने संपूर्ण माहेश्वरी समाज से इस आयोजन में अपनी उपस्थिति और टीमों का हौसला बढ़ाने हेतु आने का निवेदन किया है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव पवन कलंत्री, प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्पेश भट्टड, शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, अभिषेक कासट और मंडल के सभी पदाधिकारी मेहनत कर रहे है.

Related Articles

Back to top button