अमरावतीमहाराष्ट्र
श्री माहेश्वरी पंचायत ने सुश्री मंगला श्रीजी का किया स्वागत
अमरावती-स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण में गुरुकृपा सत्संग समिति व एकवीरा देवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महामंडलेश्वर 1008 प. पू. मां कनकेश्वरी देवी की प्रेरणा से 1008 संत सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीरामकथा महायज्ञ का आयोजन किया है. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के जगदीश कलंत्री, सुरेश साबू, नंदकिशोर साबू, बिहारीलाल बूब, दामोदर बजाज, अशोक जाजू एवं सभी कार्यकारिणी ने सुश्री मंगला श्रीजी का स्वागत किया तथा गुरुकृपा सत्संग समिति ने श्री माहेश्वरी पंचायत के सभी कार्यकारिणी का स्वागत किया. कथा के दौरान कमलकिशोर मालानी, प्रवीण चांडक, वल्लभदास मुंधड़ा, पुखराज व्यास, बाकाले गुरुजी (दारापुर) व घनश्याम कोठारी आदि उपस्थित थे.