अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री नरहरी मालवी सोनार संघ ने किया विधायक रवि राणा का सत्कार

संत शिरोमणी नरहरी महाराज पुण्यतिथि पर किया अभिवादन

अमरावती /दि.17– श्री नरहरी मालवी सोनार संघ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी संत शिरोमणी नरहरी महाराज की जयंती से पुण्यतिथि कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विधायक रवि राणा का सभी सोनार बंधुओं की ओर से सत्कार किया गया.
सोनार समाज की प्रगति के लिए सोनार समाज आर्थिक विकास महामंडल स्थापित करवाने विधायक रवि राणा ने राज्य सरकार से सतत मांग की. जिसकी वजह से उनका सत्कार किया गया है. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने कहा कि, सोनार समाज की किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए मैं कटिबद्ध रहुंगा. कार्यक्रम के दौरान विधायक रवि राणा के हस्ते सोनार समाज के पीएचडी प्राप्त व गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी तथा खिलाडियों का सत्कार किया गया तथा सोनार समाज की जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण व कर्ण यंत्र का भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर श्री नरहरी मालवी सोनार संघ अध्यक्ष राजेश अनासाने, उपाध्यक्ष विनोद गुहे, राजेंद्र तारेकर, सचिव राजेंद्र धरमठोक, कोषाध्यक्ष मिलिंद अनासाने, सहसचिव नितिन खंडारे, नंदकिशोर गुंबले, प्रमोद तारेकर, नितिन शेरेकर, किरण विंचुरकर, सुमन कालबेंडे, बाजीराव मालवणकर, अरविंद विंचुरकर, रवि रोडकर, सागर कुठे, अमोल प्रांजले, नितिन तारेकर, वैभव अनासाने, सुरेंद्र गुहे, विनायकराव गुमडे, अरविंदराव हिरुडकर, हरिभाउ विंचुरकर, नारायणराव शेरेकर सहित बडी संख्या में समाजबंधु व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Back to top button