अमरावती

निलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में ग्रीष्म शिविर का समापन

अमरावती/दि. २७– श्री.निलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में दस दिवसीय ग्रीष्म शिविर का समापन २३ अप्रैल को स्कूल के प्रांगण में हुआ. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता निलकंठ व्यायाम मंडल के कोषाध्यक्ष दीपक गुल्हाने, मध्ाुकरराव साऊरकर, रमेश राजोटे, प्रमोद गंगात्रे, अभिनंदन पेंढारी, राजेंद्र शेरेकर, निलेश कारंजकर, निशांत जोशी, पूर्व पार्षद सुनीता भेले, मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों मां सरस्वति का पूजन किया गया. संगीत अध्यापिका जयश्री मानमोडे ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मान्यवरों का स्वागत किया. दस शिविर में लिए उपक्रमों की जानकारी प्रभारी अध्यापिका सोनाली जावरकर ने दी. शिविर में कुल १५५ शिविरार्थियों ने सहभागी होकर लाभ लिया. शिविर दौरान कीर्ति गट्टाणी, वनिता खिरे, श्रद्धा काजलकर, प्रिया चोपडा, सेजल गडलिंग, संतोष घाटोले, शेखर पचाके ने विविध कला का प्रशिक्षण देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया. छात्रों द्वारा तैयार की गई विविध कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का उपस्थित मान्यवरों ने अवलोकन किया. पूनम मडावी ने पपेट शो द्वारा शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर छात्रों ने लाठी काठी तथा काजल जोशी के मार्गदर्शन में विविध नृत्य की प्रस्तुति दी. संस्था के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने ने अध्यक्षीय भाषण में दस दिवसीय शिविर में तज्ञ मार्गदर्शकों ने दिए प्रशिक्षण की प्रशंसा की. करीब २५ वर्षों से ग्रीष्म हॉबी शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है. शिविर को सफल करने प्रयासरत मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर की दीपक गुल्हाने ने प्रशंसा की. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्णा पिंपलकर ने अपने विचार व्यक्त किए. इस दस दिवसीय शिविर में प्रिया लव्हाले, वैशाली चांदूरकर, सुषमा वानखडे, मंगला फिस्के, मिना गावफले, मंडल के सदस्य प्रितम भोरे ने शिविरार्थियों के लिए तरह-तरह के नाश्ते की व्यवस्था की थी. इसके लिए मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर ने उनका विशेष अभिनंदन किया. शिविर में मार्गदर्शन करने वाले तज्ञों का मान्यवरों के हाथों भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिका वैशाली चांदूरकर तथा आभार प्रदर्शन मोहन नेहर ने किया.

Related Articles

Back to top button