अमरावती

श्री तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर महाशिवरात्रि महोत्सव रद्द

कोरोना के नियमों का पालन कर दर्शन की छूट

अंजनगांव बारी/दि. २५– विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण भीड टालने के लिए शासन ने महाशिवरात्रि पर होनेवाले कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है. पंचक्रोशी के लक्षविधि भक्तों के श्रध्दास्थान वाले पास के तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर यात्रा महोत्सव रद्द किया गया है. पर्याय के रूप में भक्तों के लिए नियमानुसार दर्शन की व्यवस्था की जायेगी. जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि निमित्त महोत्सव रद्द करने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए है. शासनानुसार दर्शन के लिए छूट देने पर भी भक्तों को कोरोना के नियम का पालन करना ही पडेगा. १ मार्च को होनेवाले इस महोत्सव में किसी भी प्रकार की दुकान नहीं लगाई जायेगी. उसकी जिम्मेदारी शासन ने संस्था के पदाधिकारियों को दी है. शासन के नियम का पालन करना पडेगा.कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं होने के कारण आज भी कोरोना का मरीज उपचार ले रहे है. इसकी दखल लेकर प्रशासन ने तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर,खंडेश्वर देवस्थान, बोंडेश्वर शिवमंदिर, मांजरी म्हसला, मांजरखेड शिवमंदिर आदि संस्थान को दी है. काला,कीर्तन, दहीहांडी व पंचपदी इस प्रकार के कार्यक्रम गिनती के लोगों की उपस्थिति में ही किए जायेंगे. इस वर्ष होेनेवाला महाशिवरात्रि महोत्सव साधारण तरीके से किया जायेगा.कोंडेश्वर संस्थान में श्रीमद भागवत कथा हभप आडोकर महाराज की अमृतवाणी में २२ से २८ फरवरी तक शुरू रहेगी.

* शिवभक्त नियमों का करे पालन
प्रशासन की सूचनानुसार कोंडेश्वर में यात्रा महोत्सव रद्द की गई है. महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए आनेवाले शिव भक्त भीड न कर उचित हो व सावधानी बरते व कोरोना के कारण लागू किए जानेवाले नियमों का पालन कर दर्शन का लाभ ले, ऐसा आवाहन कोंडेश्वर संस्थान के अध्यक्ष महादेव चकुले व मंदिर प्रशासन की ओर से किया गया है.

Back to top button