श्री पूज्य पंचायत दस्तूर नगर का राणा और भारतीय को समर्थन
बडनेरा विधानसभा चुनाव : समर्थन का दौर जारी
* कल तुषार भारतीय को दिया था, आज राणा को दिया समर्थन
अमरावती/दि.19 – विधानसभा चुनाव का रण इस बार अत्यंत कडे मुकाबले का लगने का कयास सही साबित हो रहा है. उसी प्रकार मतदान के कुछ घंटे शेष रहते विविध संस्थाओं, समाज संगठनों से समर्थन के पत्र लेने का खेला भी जोरदार अंदाज में चल रहा है. उल्लेखनीय है कि, सोमवार शाम 5 बजे प्रत्यक्ष प्रचार के समाप्त होने के बाद ऐसे सामाजिक संगठनों से मेलमिलाप और उनके समर्थन का उम्मीदवारों का प्रयास बढ जाता है. इसी कडी में श्री पूज्य पंचायत दस्तूर नगर ने बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक दो प्रतिस्पर्धियों को समर्थन न केवल घोषित किया, बल्कि बाकायदा पत्र भी सौंप दिये. फोटो खिंचवाये गये. पंच मंडल के नंदलालजी खत्री से इस बारे में पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि, तुषार भारतीय को जो समर्थन पत्र दिया गया था, वह खंडित कर दिया गया है. हम तो शुरु से ही विधायक रवि राणा के समर्थन में हैं.
* कल दिया भारतीय को समर्थन
उल्लेखनीय है कि, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता रहे तुषार भारतीय प्रतिष्ठा की लडाई लड रहे हैं. भारतीय ने जोरदार प्रचार-प्रसार करने के साथ बडी-बडी रैलियां निकाली. प्रत्येक गांव और क्षेत्र में प्रचार करने वाले भारतीय के कार्यकर्ता पहुंचे थे. श्री पूज्य पंचायत दस्तूर नगर ने सोमवार शाम अपक्ष उम्मीदवार तुषार पंडितराव भारतीय जी को जाहीर समर्थन घोषित किया था. इसका हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी पंचमंडल के नंदलाल जी खत्री द्वारा फोटो खींचवाकर भारतीय को सौंपा गया. इस समय भारतीय के साथ अनिल तरडेजा, पूर्व नगर सेवक, ऋषि खत्री, विनोद भोजवानी, प्रसन्न मोहोड, आनंद जोशी और अन्य उपस्थित थे. सौंपे गये पत्र में कहा गया कि, तुषार भारतीय ने समाज की लीज पट्टे और पीआर कार्ड की मुख्य समस्या के निवारण हेतु आश्वस्त किया है. सिंधी समाज के लिए सदैव तत्पर रहने का वचन दिया है. इसलिए उन्हें समर्थन दिया जाता है.
* आज दिया विधायक राणा को समर्थन
श्री पूज्य पंचायत दस्तूर नगर ने आज मंगलवार को एक और समर्थन पत्र जारी किया. उस पर भी नंदलाल खत्री व अन्य पंचमंडल सभासदों के हस्ताक्षर है. इस समर्थन पत्र में कहा गया कि, श्री पूज्य पंचायत अमरावती, बडनेरा, दस्तूर नगर ने बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में युवा स्वाभिमान और महायुति के उम्मीदवार, विधायक रवि राणा को समर्थन करते है. समर्थन पत्र में यह भी उल्लेख है कि, विधायक राणा समाज के लिए हमेशा तत्पर रहे है. इस पत्र में महायुति के उम्मीदवार रवि राणा को विजयी करने का समाजबंधुओं से अनुरोध किया गया है. पत्र में सोमवार 18 नवंबर को प्रकाशित पत्र को खंडित करने का जिक्र है.