अमरावती

श्रीराम चरितमानस सुंदरकांड मंडल तिरुपति बाजाली व श्रीशैलम रवाना

सावन मास के अवसर पर करेंगे मंदिरों में संगीतमय सुंदरकांड का पठन

अमरावती/दि.13– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडनेरा के श्रीराम चरितमानस सुंदरकांड मंडल के सदस्य सावन मास के अवसर पर तिरुपति बालाजी, श्रीशैलम समेत आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर संगीतमय सुंदरकांड का पठन करने वाले हैं. मंडल के 28 सदस्य रविवार 10 सितंबर की शाम 6 बजे ट्रेन से हैदराबाद रवाना हुए हैं.
हर वर्ष सावन मास में बडनेरा शहर के श्रीराम चरितमानस सुंदरकांड मंडल के सदस्य विभिन्न शिवालयों में सुंदकरकांड का पठन करते हैं. इस वर्ष सावन माह में चांदूर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, कोंडेश्वर, तपोवनेश्वर, गडगडेश्वर समेत सभी शिवालयों में संगीतमय सुंदरकांड का पठन किया. गत वर्ष यह दल गुजरात के व्दारका गया था. जहां भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में इस सदस्यों ने सुंदरकांड का पठन किया था. इस वर्ष यह दल शहर के शिवालयों पर संगीतमय सुंदरकांड करने के बाद तिरुपति बालाजी, श्रीशैलम, मल्लिकार्जुन समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर संगीतमय सुंदरकांड का पठन करने वाला है. बडनेरा से रवाना हुए मंडल के सदस्यों में बबलू जोशी विक्रम देशमुख, लक्ष्मण राठोड, करण जोशी, सूरज जोशी, ऋषि जोशी, सागर जोशी, प्रदीप सोलंके, संदीप जोशी, मुकेश जोशी, नितिन जोशी, अभिषेक सैनी, गौरीशंकर सैनी, पवन भिंडा, मनोहर ठाकुर, अनुराग मराठे, शुभम शर्मा, करण शर्मा, नीलेश कोपरेकर, वराह जोशी, पूजा जोशी, आनंद जोशी, आस्था जोशी, सपना महंत, अजय उर्फ चिंटू जोशी, नीलेश जोशी, विजय शर्मा आदि का समावेश है. इन सभी भक्तों को ट्रेन से रवाना करने के लिए जय रोंगटा, परेश खिरैया, अन्नू शर्मा, अनुराग जोशी, भूपेश जोशी आदि रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. इन सभी ने मंडल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button