अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व कलशरोहण समारोह 30 को

7 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.26– श्रीराम लक्ष्मण संस्थान पलसखेड में प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. यहां पर रविवार 30 मार्च को चैत्र शुद्ध वर्ष प्रतिपदा गुढीपाडवा के शुभ मुहूर्त पर श्रीराम-लक्ष्मण-सीता व हनुमंतराय मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा. शनिवार 29 मार्च को शाम 5 बजे समग्र गांव से इन मूर्तियों की व कलश की ग्रामप्रदक्षिणा आयोजित की है. 30 मार्च को संत श्री गणेश महाराज मठाधिपती श्री संत मनिरामजी महाराज संस्थान, बग्गी इनकी मुख्य उपस्थिति में यह मंगलमय समारोह संपन्न होगा. मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त रोजाना सुबह 6 बजे काकड आरती, श्रीं की अभिषेक पूजा, संध्याकाल में हरिपाठ व रात्री भजन कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ओर से किया है. तथा आगामी 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे ह.भ.प. अक्षयानंद हरणे महाराज ( आलंदीकर) की मधुर वाणी में गोपाल काला कीर्तन संपन्न होगा. कीर्तन के पश्चात दोपहर 2 बजे भव्य महाप्रसाद का भी आयोजन किया है. इन सभी कार्यक्रमों का ग्रामवासियों ने लाभ लेने का आह्वान विश्वस्त मंडल, राम लक्ष्मण संस्थान, पलसखेड ने किया है.

Back to top button