अमरावती

श्री राम भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता का प्रतीक है

सोपान कनेरकर का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम केवल भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता का प्रतीक है. ऐसा प्रतिपादन राज्य के सुप्रसिद्ध युवा वक्ता सोपान कनेरकर ने व्यक्त किया. वे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण गृह संपर्क अभियान महानगर द्बारा आयोजित युवा सम्मेलन में बोल रहे थे. सुप्रसिद्ध वक्ता कनेरकर ने आगे कहा कि अयोध्या में प्रभू श्रीराम का निर्माणधीन मंदिर शौर्य और समर्पण का मानबिंदु बनेगा.
इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में श्याम राठी, अभियान प्रमुख चेतन वाटणकर उपस्थित थे. सोपान कनेरकर ने आगे कहा कि 500 वर्ष के अविरत संघर्ष के पश्चात संपूर्ण भारत के श्रद्धास्थान प्रभू श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है. जिसमें राज्य व देश के कोने-कोने से मंदिर निर्माण के लिए प्रयत्न किए गए. आज भारत की अस्मिता, स्वाभिमान और सामाजिक समरसता के अनुपम केंद्र के रुप में संपूर्ण विश्व मंदिर की ओर देख रहा है. कार्यक्रम का प्रास्ताविक केदार जोशी ने रखा तथा संचालन मंदार नानोटी ने किया व आभार चिन्मय भागवत ने माना.

Related Articles

Back to top button