अमरावतीमहाराष्ट्र

30 मार्च से बडनेरा में श्रीराम जन्मोत्सव

श्रीराम मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

बडनेरा/ दि. 25– स्थानीय श्री राम मंदिर में 30 मार्च से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान 10 अप्रैल तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस साल मंदिर का श्रीराम जन्मोत्सव ऐतिहासिक होगा. इस मंदिर को 150 साल पूर्ण हो चुके है. स्व. डॉ. रमेश गोडबोले ने अब तक इस मंदिर की परंपरा का जतन किया गया था. जिसे सोपान गोडबोले ने कायम रखा. जिसमें श्रीराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन भव्य दिव्य स्वरूप में किया जायेगा.
30 मार्च से 2 अप्रैल तक रोजाना 8 से 10 बजे तक पुणे की डॉ. अवंतिका टोले का कीर्तन होगा तथा 3 से 5 अप्रैल तक रोजाना रात 8 से 10 बजे तक सोनाली फडके का कीर्तन और 31 मार्च को सुबह 10 बजे राधा कांटे के मार्गदर्शन में मुधोलकर पेठ महिला भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी व दोपहर 4.30 बजे श्री रामचरित मानस मंडल द्बारा सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. 1 अप्रैल को मयूरी तेली का ‘मना सज्जना भक्ति पंथेची जावे ’ इस विषय पर प्रवचन होगा और 2 अप्रैल को शाम 5 बजे अतुल भातकुलकर के संयोजन में सुरमयी संगीत वर्ग के विद्यार्थी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे.
3 अप्रैल को शाम 5 बजे आचार्य मंगेश फडके ‘सुखाचा शोध ’ , ‘वेध आणी बोध’ इस विषय पर व्याखान देंगे. 4 अप्रैल सुबह 10 बजे शामराव कुर्‍हेकर के संयोजन में समर्थोपासक मंडल द्बारा उपासना की जायेगी. शाम 5 बजे मंगेश फडके का ‘मनाचे श्लोक’ इस विषय पर व्याख्यान होगा. 6 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे प्रसाद गोडबोले का श्रीराम जन्म पर कीर्तन होगा और शाम 7 से 9 बजे तक गीत राामायण प्रस्तुत किया जायेगा. 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे सोपान गोडबोले का दहीहंडी, काले का कीर्तन होगा.
10 अप्रैल को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी कार्यक्रमों के संयोजक अनंत जोशी और आयोजक रविन्द्र देशपांडे, कार्तिक गद्रे, पवन तायडे है. विद्युत व ध्वनी व्यवस्था अनंत जोशी, चंद्रकांत वाठ व श्याम वाठ संभाल रहे हैं. वही तबले पर संगत सुरेश पंत श्रीरामवार व अजय महल्ले करेंगे तथा संवाद दिन पर शशांक देशपांडे व अतुल भातकुलकर साथ संगत करेंगे. उपरोक्त सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति द्बारा किया गया है.

Back to top button