कुंभारवाडा पट्टाभि श्रीराम मंंदिर संस्थान में श्रीराम नवमी महोत्सव
18 तक विविध धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 11– शहर के कुंभारवाडा में पट्टाभि श्रीराम मंदिर संस्थान में हर साल की तरह इस साल भी 9 से 18 अप्रैल दौरान श्रीराम नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होंगे. 9 अप्रैल को मालीपुरा मेें गायत्री महिला भजनी मंडल के भजनों से महोत्सव की शुरूआत हुई.
दैनिक कार्यक्रम में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल दौरान दोपहर 4 से 6 दौरान गजानन महाराज, नित्यानंद, ब्राम्हचैतन्य, विघ्नवार्ता, मुरलीधर, राधाकृष्ण, पद्मावती व भक्त मंदिर महिला भजनी मंडल के भजन का कार्यक्रम आयोजित किया है. 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव श्री रामकथा अनिल गुल्हाने प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व महापौर विलासराव इंगोले, पूर्व नगरसेविका सुनीता भेले, गंगाताई खारकर, बाराबलुतेदार महासंघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीराम कोल्हे की प्रमुख उपस्थिति में रहेगा. 18 अप्रैल की सुबह 9 बजे डॉ. अभिलाश नांदुरकर द्बारा सत्यनारायण पूजा, उसके बाद भजनों व गोपाल काले का कार्यक्रम होगा.
भाविक भक्तों कार्यक्रम का लाभ ले, ऐसा आवाहन पट्टाभि श्रीराम मंदिर संस्था के अध्यक्ष डॉ. विलास नांदुरकर, उपाध्यक्ष अंबादास नवले, सचिव राजेश हरमकर, सहसचिव गोपाल कलसकर, कोषाध्यक्ष विवेक अंबुलकर, सदस्य हरिसिंह ठाकुर, संजय खारकर, महेश नांदुरकर, लक्ष्मण शिरभाते, सुरेश पाखरे, मीना गुल्हाने ने किया है.