अमरावती / दि.२९– रामनवमी के अवसर पर अमरावती शहर में श्री राम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में श्री रामनवमी के इस पावन अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी गुरुवार ३० मार्च को युवा स्वाभिमान पार्टी के अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज अनिल मिश्रा द्वारा भव्य श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन राजापेठ चौक पर किया गया है . कार्यक्रम की अध्यक्षता निशी चौबे करेंगी. इस महोत्सव को भव्य दिव्य रूप प्रदान करने हेतू सूरज मिश्रा मित्र मंडल द्वारा जोरदार तैयारियां शुरु है. ३० मार्च को राजापेठ चौक पर श्री रामनवमी महोत्सव आयोजित करने वाले युवा स्वाभिमान पार्टी के सूरज मिश्रा ने रामनवमी महोत्सव के विस्तृत स्वरूप के बारे में बताते हुए कहा कि यह उत्सव न केवल हिंदुओं का है बल्कि अमरावती के सभी समाज के लोगों का है. श्रीराम केवल हिंदू के ही नहीं बल्कि अखंड भारत के पूर्वज हैं और हम सभी उनके वंशज हैं, और इस महोत्सव के माध्यम से श्रीराम का संदेश घर-घर तक पहुंचना चाहिये इसलिए अमरावती के सभी समाज बंधुओं को इस भव्य दिव्य महोत्सव मे सहभाग हेतू आह्वान किया गया है. इस महोत्सव की शुरुवात ३० मार्च को सुबह १० बजे से खिचडी, छाछ, शरबत, कोल्ड्रिंक वितरण के साथ की जाएगी. शाम ५ बजे से भव्य डी.जे. व लाईटिंग के एक अद्भुत नजारों के साथ प्रभु श्रीरामचंद्रजी की महाआरती की जाएगी साथ ही राजापेठ चौक से निकलने वाली शहर की भव्य शोभायात्रा का जोरदार आतिशबाजीओं के साथ स्वागत किया जाएगा. श्री रामनवमी महोत्सव में रामायण पात्र वेशभूषा स्पर्धा का भी समावेश है जिसमे भाग लेने वाले को श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, परशुराम, जटायू आदि कि वेशभूषा में आना होगा. इस स्पर्धा मे भाग लेने वाले विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के तौर पर अयोध्या दर्शन की टिकट, द्वितीय पुरस्कार मथुरा वृंदावन दर्शन टिकट व तृत्तीय पुरस्कार तिरुपती बालाजी दर्शन टिकट दी जायेगी, साथ ही सभी सहभागियों को फनलैंड वॉटर पार्क की टिकट दी जायेगी. स्पर्धा में भाग लेने हेतु कार्यालय में पंजीयन शुरु है. अथवा ९९८७२२४४४८ इस नंबर पर संपर्क कर पंजीयन कर सकते है. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने भाग लेने का आह्वान आयोजन समिति द्वारा किया गया है.