अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

6 को हिंदू युवा वाहिनी की श्रीराम नवमी शोभायात्रा

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.4 – आगामी 6 अप्रैल को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा श्रीराम नवमी उत्सव पर्व के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत रविवार 6 अप्रैल को शाम 5 बजे बालाजी प्लॉट परिसर स्थित विनायक सभागृह में विधायक सुलभा खोडके, शक्तिपीठ पीठाधीश्वर शक्ति महाराज, एड. प्रतिक पाटिल व आम्रपाली चौधरी की प्रमुख उपस्थिति के तहत श्रीराम दरबार का पूजन करते हुए शोभायात्रा का प्रारंभ किया जाएगा, इस आशय की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, हिंदू युवा वाहिनी द्वारा प्रति वर्ष ही श्रीराम नवमी उत्सव निमित्त अमरावती शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है और प्रति वर्षानुसार चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष में आगामी रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए हिंदू युवा वाहिनी एवं श्रीराम नवमी उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य महत्प्रयास कर रहे है.
इस पत्रवार्ता में हिंदू युवा वाहिनी अमरावती के अध्यक्ष पवन श्रीवास, श्रीराम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष भारत चौधरी सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button