श्रीराम मंदिर अक्षत कलश यात्रा का अंजनगांव बारी में स्वागत
महाआरती में बडी संख्या में शामिल हुए भक्तगण
अंजनगांव बारी/दि.28– अयोध्या नगरीत श्री रामलला प्रतिष्ठापना समारोह आगामी 22 जनवरी को होगा. इस समारोह का निमंत्रण देने के लिए श्रीराम जन्मभूमी तीर्थस्थल अयोध्या से श्री राम मंगल अक्षत कलश अंजनगांव बारी में लाया गया. 27 दिसंबर को श्रीराम नवमी महोत्सव समिति, अंजनगाव बारी की ओर से आसरा नगर मुख्य द्वार से विधिवत पूजा व आरती कर अक्षत कलश की गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में गांव के युवाओं ने हाथ मेंं भगवा ध्वज लेकर व टोपी पहनकर शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढा दी. इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ गणमान्य व कार्यकर्ता बडी संख्या में सहभागी हुए थे. रामलला के गीतों से संपूर्ण गांव भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा मार्ग में महिलाओं ने सुंदर रंगोली निकाली. तथा कलश का पूजन कर दर्शन किए. विविध चौक में प्रदक्षिणा कर युवाओं ने सामूहिक श्रीराम भजन प्रस्तुत किया. गांव के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के पास शोभायात्रा पहुंचने पर भव्य महाआरती की गई. संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया. श्रीराम नवमी महोत्सव समिति की ओर से निकाली गई कलश यात्रा का नागरिकों ने भव्य स्वागत किया.