अमरावती

रघुवीर रिफ्रेशमेंट में हुआ श्रीराम पूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित रघुवीर रिफ्रेशमेंट में बुधवार ५ अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर शिलान्यास अवसर पर श्रीराम प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय श्रीराम प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार करने के साथ ही रघुवीर रिफ्रेशमेंट में स्वर्णदिवस मनाया गया. इस अवसर पर रघुवीर रिफ्रेशमेंट के संचालक चंद्रकांत पोपट, तेजस पोपट, प्रियेश पोपट, वसंत ठक्कर, गोपाल पोपट, निखित तन्ना, तुषार पोपट, भरतभाई सिंघाड़ा, रितेश बेलसरे, अतुल ठक्कर, कुणाल वसानी, गौरव हिंगणे व जगदीश गुप्ता आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button