‘श्री रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा… लक्ष्मीपते पाहिमाम’
कालाराम का दुग्ध और जलाभिषेक
* राम नाम की गूंज, पंडित जोशी के सुंदर मंत्रोच्चार
अमरावती/दि.22– भारत वर्ष में केवल द्बितीय ऐसे सराफा के कालाराम मंदिर में बडे सवेरे 6 बजे से पंडित भार्गव जोशी के सुंदर शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के साथ काले पाषाण से बनी राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों का जल और दुग्धाभिषेक किया गया. यजमान राजेश गोयनका, राजश्री गोयनका, कन्हैया मित्तल, शिखा मित्तल, सुधीर बोपूलकर, माधुरी बोपूलकर ने अभिषेक व पूजन किया. 2 घंटे की पूजा-अर्चना मेें सतत पंडित जोशी और श्रीपाद रामचंद्र खेडकर मंत्रोच्चार करते रहे. मुख्य रुप से ‘श्री रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा… लक्ष्मीपते पाहिमाम’ का समावेश रहा. बडा ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहने के साथ मंदिर व परिसर को भगवा पताकाओं से एवं फूलों की लडियों, लाइटिंग से सजाया गया है. जय श्रीराम का सतत उद्घोष हो रहा है.
आयोजन में मंदिर के भाउ उपासनी, श्याम उपासनी, राजीव उपासनी, कल्याणी उपासनी, वैदेही उपासनी, वेदांत उपासनी, आदित्य उपासनी, आराध्य उपासनी, सहित कमलादेवी मित्तल, राधिका गोयनका, ममता गोयनका, ज्योति गोयनका, सीए दामोदर खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, शीतल सोमाणी, मीना नावंदर, सरला भूतडा, सुचिता भूतडा, श्रीलेखा खंडेलवाल, चंदा पांडे, संतोष पांडे, नुपूर पांडे, चंचल गोयनका, पंकज पांडे, अविनाश जसवंते, सुनील शर्मा, राजेंद्र चांडक, उमेश चांडक, सुदर्शन चांडक, अर्पित गोयनका, रौनक जाजू, अमन गोयनका, अनुज गोयनका, प्रथम खंडेलवाल, नकूल डाबी, राहुल उर्फ गोलू पाटिल, मिथिलेश कलंत्री, सौरभ गुप्ता, आकाश गुप्ता, दर्शन पनिया, नीलेश शर्मा, हर्ष सोमाणी, अंकुश पिंजरकर, गोपाल आसोपा, प्रवीण ओझा, संजय सोनी, गोपी आसोपा, अशोक पुरोहित, श्याम उर्फ पिंटू शर्मा, आकाश पांडे, कमल पांडे आदि अनेक और परिसर के रामभक्तों की उपस्थिति व सहकार्य का उल्लेख आयोजकों ने किया है.