अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में चल रहा है श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ

आठवडी बाजार के श्री मारोती व शंकर संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.1– चैत्र नवरात्रि के पावन साधना पर्व पर बडनेरा शहर के आठवडी बाजार स्थित श्री मारोती व शंकर संस्थान में सामूहिक रुप से श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया गया है. पिछले तीन दिनों से हर दिन दोपहर 2 से अपरान्त 5 बजे तक विविध धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे है.
चैत्र नवरात्रि का 30 मार्च से शुभारंभ हुआ है. 6 अप्रैल तक हर दिन दोपहर में 2 बजे के शाम 5 बजे तक नवान्ह पारायण का सामूहिक पाठ किया जाने वाला है. रविवार 6 अप्रैल को सुबह 8 से 12 बजे तक पारायण पाठ चलने के बाद इसका समापन होगा. पश्चात इस दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक स्वामी समर्थ महिला भजनी मंडल के भजन, 7 अप्रैल को बडनेरा के जय भोलेनाथ महिला भजनी मंडल का भजन, 8 अप्रैल को शारदा महिला भजनी मंडल, 9 अप्रैल को दत्त महिला भजनी मंडल, 10 अप्रैल को सुंदरकांड महिला मंडल व स्वामी समर्थ मंडल, 11 अप्रैल को गजानन महाराज महिला मंडल व रामचरित मानस सुंदरकांड मंडल, 12 अप्रैल को सुंदरकांड महिला मंडल के भजन होंगे और हनुमान जन्मात्सव मनाया जाएगा. 12 अप्रैल को ही सुबह 9 बजे सामूहिक भजन मंडल व सत्कार समारोह होगा. 12 अप्रैल तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन संस्थान की तरफ से किया गया है.

Back to top button