बडनेरा में चल रहा है श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ
आठवडी बाजार के श्री मारोती व शंकर संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.1– चैत्र नवरात्रि के पावन साधना पर्व पर बडनेरा शहर के आठवडी बाजार स्थित श्री मारोती व शंकर संस्थान में सामूहिक रुप से श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया गया है. पिछले तीन दिनों से हर दिन दोपहर 2 से अपरान्त 5 बजे तक विविध धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे है.
चैत्र नवरात्रि का 30 मार्च से शुभारंभ हुआ है. 6 अप्रैल तक हर दिन दोपहर में 2 बजे के शाम 5 बजे तक नवान्ह पारायण का सामूहिक पाठ किया जाने वाला है. रविवार 6 अप्रैल को सुबह 8 से 12 बजे तक पारायण पाठ चलने के बाद इसका समापन होगा. पश्चात इस दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक स्वामी समर्थ महिला भजनी मंडल के भजन, 7 अप्रैल को बडनेरा के जय भोलेनाथ महिला भजनी मंडल का भजन, 8 अप्रैल को शारदा महिला भजनी मंडल, 9 अप्रैल को दत्त महिला भजनी मंडल, 10 अप्रैल को सुंदरकांड महिला मंडल व स्वामी समर्थ मंडल, 11 अप्रैल को गजानन महाराज महिला मंडल व रामचरित मानस सुंदरकांड मंडल, 12 अप्रैल को सुंदरकांड महिला मंडल के भजन होंगे और हनुमान जन्मात्सव मनाया जाएगा. 12 अप्रैल को ही सुबह 9 बजे सामूहिक भजन मंडल व सत्कार समारोह होगा. 12 अप्रैल तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन संस्थान की तरफ से किया गया है.