श्री रामदेव बाबा भादवा मेला 5 से
पुखराज बोहरा और साथी देंगे जम्मा जागरण की प्रस्तुति
* 9 दिनों तक रोज सुबह शाम महाज्योत आरती
अमरावती/दि.2– भगवान श्री रामदेव बाबा के भादवा मेला उत्सव का मंगल प्रारंभ गुरुवार 5 सितंबर को भादवा सुदी बीज से होने जा रहा हैं. बाबा के दोनों मंदिरों राजापेठ तथा प्रभात टॉकीज में 9 दिनों तक विविध आयोजन श्री रामदेव जी महाराज संस्थान ने आयोजित किए हैं. जिसमें पहले दिन गुरुवार पांच सितंबर को राजापेठ मंदिर में दोपहर 4 बजे से बाबा का जम्मा जागरण होगा. कथा वाचक पूज्य पुखराज बोहरा और श्री रामदेव बाबा भक्तगण मंडल होंगे. उसी प्रकार बीज से भादवा सुदी दसम तक रोजाना सुबह और शाम दोनों मंदिरों में महाज्योत आरती होगी.
संस्थान ने बताया कि भादवा सुदी पंचमी रविवार 8 सितंबर को शाम 7 बजे से प्रभात चौक मंदिर में रामदेव बाबा भक्तगण मंडल भजन संध्या की प्रस्तुती देगा. सोमवार 9 सितंबर को दोपहर 4 बजे राजापेठ मंदिर में सुंदरकांड पाठ रखा गया हैं. चंदा मालाणी, पूजा मलाणी, सिध्दी विनायक सुंदरकांड़ मंडल प्रस्तुती देंगा. मंगलवार 10 सितंबर को दोपहर 4 बजे से राजापेठ मंदिर में श्री अंगिरा महिला मंडल भजन गंगा प्रवाहित करेंगा. भादवा सुदी दसमी शुक्रवार 13 सितंबर को दोपहर 4 बजे से स्वरमीरा कहलाती स्वर श्री और रामदेव बाबा महिला मंडल भक्ति सरिता प्रस्तुत करेगा. संस्थान ने सभी आयोजन में भाविकों से यथा समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं.
प्रभात टॉकीज मंदिर में रोज प्रसादी
जय बाबारी मित्र परिवार ने यजमानों के सहयोग से भादवा मेला में रोजाना प्रसादी का आयोजन किया हैं. सवेरे की महाज्योत आरती पश्चात प्रसादी रहने की जानकारी मित्र परिवार के संजय गुप्ता अयोध्यावासी ने दी और बताया कि बीज से फूलों की सजावट कृष्ण झंवर एवं संजय उपाध्याय की ओर से रहेंगी. इसी प्रकार 5 से 13 सितंबर दौरान विविध यजमान एवं जय बाबारी महिला परिवार व्दारा प्रसादी रखी गई हैं. अन्य यजमानों ने में कृष्णा सतीश व्यास, अनिल भट्टड, दिनेश भूतडा, सुनील गांधी, राजेश अग्रवाल, कमलेश शर्मा, पदम देवडा का समावेश हैं.