अमरावती/दि.13– श्री रामदेवजी महाराज संस्थान व्दारा श्री रामदेव बाबा भादवा मेला उत्सव बीज रविवार 17 सितंबर से दसम सोमवार 25 सितंबर तक आयोजित किया गया है. जिसमें बाबा का जम्मा जागरण, भजन संध्या, सुंदरकांड और नित्य महाज्योत आरती के कार्यक्रम, अनुष्ठान होंगे. राजापेठ और प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में कार्यक्रम रखे गए हैं.
* हार्दिक व्यास का जम्मा जागरण
रविवार 17 सितंबर को दोपहर 4 बजे से राजापेठ मंदिर प्रांगण में राजनांदगांव के बाल कथाकार हार्दिक व्यास का भव्य जम्मा जागरण रखा गया है. जिसके यजमान प्रा. सीताराम जुगलकिशोर राठी परिवार हैं. रविवार शाम 6.30 बजे राजापेठ मंदिर में महाज्योत आरती होगी. सोमवार 18 सितंबर को शाम 7 बजे श्री रामदेव बाबा भक्तगण मंडल व्दारा प्रभात टॉकीज प्राचीन मंदिर में भजन संध्या की प्रस्तुति रहेगी. बुधवार 20 सितंबर को राजापेठ मंदिर में श्री अंजीरा महिला मंडल भजन गंगा की प्रस्तुति दोपहर 4 से 6.30 बजे तक रहेगी. जय बाबारी महिला मंडल व्दारा गुरुवार 21 सितंबर को शाम 5 से 7 बजे प्रभात चौक मंदिर में भजन संध्या होगी.
* समर्पण परिवार व्दारा भजन
शनिवार 23 सितंबर को प्रभात चौक मंदिर में महेश साहू एवं उनके साथी सुंदरकांड का पाठ करेंगे. शाम 7 से 9 बजे तक यह आयोजन होगा. रविवार 24 सितंबर को राजापेठ मंदिर में समर्पण परिवार व्दारा भजन रखे गए हैं. भादवा सुदी दशमी सोमवार 25 सितंबर को राजापेठ मंदिर में दोपहर 3.30 बजे से रामदेव बाबा महिला मंडल भजन प्रस्तुत करेगा.
* सुंदर सजावट, रोज महाज्योत आरती
भादवा मेला उत्सव अंतर्गत रोज दोनों मंदिरों में सवेरे और शाम महाज्योत आरती होगी. दोनों ही मंदिरों में स्वागतव्दार, सुंदर सजावट एवं रोशनाई की गई है. भाविकों से सभी आयोजन में सहभागी होने का अनुरोध रामदेवजी महाराज संस्थान ने किया है.