अमरावती/ दि. 28– गणगौर पर्व भारतीय संस्कृति में राजस्थानी समाज की महिलाओं का सौभाग्यवती होने का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू हुआ गणगौर पर्व 16 दिन मनाया जाता है . चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जानेवाला गणगौर उत्सव में ईसर के रूप में शंकरजी और गौरा के रूप में माता पार्वतीजी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर और घर के लिए तथा विवाहित महिलाएं अखंड सुहाग के लिए पूजा करती है. गणगौर पर पंरपरागत गीतों के साथ बाजे गाजे के साथ गणगौर का बिंदौरा निकाला जाता है.
स्थानीय राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में 27 मार्च को दोपहर 4. 30 बजे रविवार को गणगौर उत्सव कार्यक्रम श्री रामदेवबाबा महिला मंडल द्बारा बडे धूमधाम से मनाया गया. गणगौर उत्सव का आगाज करते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम में आनेवाली महिलाओं का स्वागत तिलक एवं मेहंदी कोण देकर किया गया. जिसके बाद म्हारा प्यारे रे गणपति जी बेटा आओ…गणेशवंदना की शानदार प्रस्तुति अर्चना बजाज ने दी. अपनी संस्कृति आपनो परिवार पर आधारित सुंदर नाटिका की प्रस्तुति में प्रेरणा सादानी ने सास, अर्चना बजाज ने बहू, रश्मी लाखोटिया ने बेटी, हेमा गट्टाणी ने सहेली का किरदार निभाया. ईसर जी के सेवा में गीता लढ्ढा और गणगौर के किरदार मेंं निशा जाजू, श्रृंगारित थी. उत्सव की इसी श्रृंखला मेें आगे मिश्री का बाग लगा दे रसिया …घुडली घुमेले रे घुमेली …नैन कटीला काला काला, ऊ पर वो श्रृंगार ….के गीतों पर प्रोजेक्ट सदस्यों द्बारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन अर्चना बजाज और रश्मी जाखोटिया ने किया. गेम्स वैशाली चांडक और रश्मी जाखोटिया ने सिखाए. वन मिनिट गेम्स के सुनीता वर्मा,उर्मिला कलंत्री, भारती आसोपा, विजेता रही. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संगीता खंडेलवाल, प्रेरणा सादाणी, गीता लढ्ढा, हेमा गट्टाणी, अर्चना बजाज, कंचन चांडक, निशा जाजू, रश्मी जाखोटिया, वैशाली चांडक, ने अथक प्रयास किए. जिसमें उनका साथ मंडल अध्यक्षा सावित्री लढ्ढा ने दिया. कार्यक्रम में सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया.
इस अवसर पर सुनीता वर्मा, दुर्गा हेडा, दिप्ती सारडा, रजनी राठी, सोनल मोदाणी, मंजू हेडा, सुषमा भुतडा, अरूणा राठी, बिना चांडक, मीना नावंदर, ज्योती जाजू, सुशीला गांधी, शीतल बूब, रत्ना बंग, संगीता राठी, चंदा भुतडा, पूजा मालानी, कविता खंडेलवाल, कोमल सोनी, माधुरी सोनी, सरिता बलदूवा, मेघा चांडक, भारती आसोपा, संतोष सारडा, रेखा भुतडा, संगीता टवाणी, सीमा जाजू, उर्मिला कलंत्री, हर्षा राठी, चंदा मालाणी, रेखा जाजू, संतोष शर्मा, भाग्यश्री बंग आदि उपस्थित थे.