श्री रामदेवबाबा का विशाल जम्मा जागरण 26 को
मरू भूमि राजस्थान रा लोक देवता रूणिचा सरकार
* अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन
अमरावती/दि.22-रामदेव ही राम हैं, भरते हैं भंडार, आगम निगम के बादशाह विष्णु के अवतार, हम सभी के जीवन में श्री रामदेवजी बाबा के अनेकों परचो से हमें आशीर्वाद मिलता हैं. बाबा की महिमा ही न्यारी हैं,जो कुछ बण्यो म्हासु अर्पण प्रभु सारो यह भावना रखते हुवे बाबा के परचे गुण गान करने हेतु, अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संघटन द्वारा आगामी रविवार 26 मई को कलयुग के अवतारी मरुधर नरेश श्री रामदेवबाबा का विशाल जम्मा जागरण का आयोजन किया गया है. यह जागरण श्री रामदेव बाबा के राजापेठ मंदिर में किया जायेगा. हैदराबाद निवासी सुशिल बजाज इनके ओजस्वी मधुर वाणी से यह विशाल जम्मा जागरण किया जाएगा. सुशील बजाज श्री रामदेवबाबा के परमभक्त स्व. गोपालजी बजाज इनके सुपुत्र है. जम्मा जागरण दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इस आयोजन में श्री रामदेवजी बाबा की अखंड ज्योत, जन्म झांकी एवं शादी की झांकी रहेंगी. कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंकज बंशीलाल गांधी है.कार्यक्रम में प्रसादी यजमान माहेश्वरी कॉटन जिनर्स एंड ब्रोकर्स अमरावती, तथा चूरमा प्रसाद के यजमान त्रिमूर्ति ज्वेलर्स तथा श्री रामदेबाबा जन्मोत्सव के बधाई यजमान सागर सुभाष चांडक है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील रामप्रसाद राठी, पुष्पा देवी रेखचंद राठी, गोपालदास भगवानदास बजाज, सत्यनारायण साबू, मंगलमूर्ति क्रिएशन, बाहेती एंटरप्राइजेज, दर्शन गांधी, बालाजी कैटरर्स (धामनगांव), आनंद सिकची, दिनेश भूतड़ा, वरुण जाजू इनका सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में सभी भक्तों के लिए ठंडी छांछ की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग समिति बनायीं गयी है. जम्मा जागरण में आने वाले भक्तों के लिए फोर विलर गाड़ी पार्किंग व्यवस्था अलग से की गयी है. ताकि किसी को असुविधा न हो. इस आयोजन में अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संघटन के अध्यक्ष गिरधर राठी, सचिव विकास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष एवं प्रकल्प प्रमुख सचिन राठी, उपाध्यक्ष आशीष बजाज ( अधिवक्ता ), संगठन मंत्री धीरज सारडा, आदित्य सारडा,सारंग तापड़िया, प्रसन्ना मूंदड़ा, विश्वजीत लड्ढा, कैलाश राठी, खुशाल कलंत्री, पीयूष मूंदड़ा, श्रीकांत चांडक, पवन कलंत्री, उज्जवल बजाज, कलश लड्ढा, कृष्णा गांधी, गोपाल पनपालिया, गौरव डागा, वेदांत सारडा, पुर्वेश राठी, रोशन लोहिया, सचिन गंगन, श्रीकांत चांडक, हितेश साबू, उमंग गांधी, चेतन मंत्री, अमोल मूंदड़ा, शुभम चांडक, अक्षय चांडक, भूषण हरकुट, सावन राठी, रोशनी पनपालिया, वृषभ सारड़ा, पराग पनपालिया, आशीष सिकची के साथ श्री रामदेवबाबा मंदिर के अध्यक्ष किशोर गट्टानी, ट्रस्टी राजेश हेड़ा, गोविन्द राठी, सुरेश करवा, मंदिर के व्यवस्थापक दीपक गाडवे, श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल दिन रात मेहनत कर रहे है. अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्री रामदेवबाबा के सभी भक्तों को इस विशाल जम्मा जागरण के आयोजन का लाभ लेना का अनुरोध किया जा रहा है.