अमरावती

भक्तिधाम में ध्ाूमधाम से मनाया जाएगा श्रीराम जन्मोत्सव

चैत्र नवरात्रि उत्सव आरंभ, २९ को अखंड रामायण

अमरावती / दि.२३- चैत्र नवरात्रि का पर्व २२ मार्च से आरंभ हुआ है. बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में ३० मार्च चैत्र शुक्ल नवमी को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. श्री जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल के निर्देशानुसार इस वर्ष भी भक्तिधाम में चैत्र नवरात्रि तथा रामनवमी निमित्त विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र उत्सव तथा श्रीरामनवमी मनाने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. संपूर्ण मंदिर तथा परिसर को बिजली के दीयों से प्रकाशमान किया जाएगा. भक्तिधाम में राम दरबार के साथ-साथ मां जगदंबा तथा वेदमाता गायत्री साक्षात विराजती हैं. इसी उपलक्ष्य में चैत्र नवरात्र में संपूर्ण विधिविधान से घटस्थापना, ९ दिनों तक सुबह-शाम दैनिक पूजा-अर्चना का विशेष कार्य होगा. कारिया परिवार के सदस्यों द्वारा ९ दिनों तक प्रतिदिन सुबह घट पूजन-अर्चना का कार्य विशेष सहयोग से किया जा रहा है. अष्टमी को होमहवन होगा. २९ मार्च को शाम ६ बजे से २४ घंटों के लिए अखंड रामायण पठन होगा. ३० मार्च को रामनवमी के उपलक्ष्य में सुबह १० से ११ बजे रामधुन, श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम, महाआरती, प्रसाद तथा शरबत वितरण होगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में शहरवासियों ने उपस्थित रहकर सभी धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लेने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button