अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन तहसील के 60 हजार घरों में श्रीराम की प्रतिमा का होगा पूजन

विधायक अडसड ने दी प्रतिमा भेंट

* 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में
धामणगांव रेलवे/दि.20– अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमित्त तीन तहसील में 60 हजार परिवारों के घर श्रीराम की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा. 22 पंचायत समिति सर्कल के सम्मेलन में विधायक प्रताप अडसड ने प्रतिमा भेंट स्वरूप दी है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धामणगांव रेलवे, चांदुर रेल्वे और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में जोरदार तैयारी शुरु है. यहां के कावली, मंगरूल दस्तगीर, अंजनसिंगी, जुना धामणगांव, चिंचोली, तलेगाव दशासर , सोनेगाव खर्डा, राजुरा, पळसखेड, सातेफन, आमला विश्वेश्वर, सालोड, कोहना जटेश्वर, लोणी, येवती, धानोरा गुरव, जनुना इन गांव में भाजपा की ओर से सम्मेलन लिया गया. इस सम्मेलन में श्रीराम की प्रतिमा विधायक अडसड के हाथों भेंट स्वरूप दी गई. प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना से चार दिनों तक चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम अंतर्गत विधायक अडसड ने संत गजानन महाराज, साई बाबा, देवी मंदिर सहित विविध मंदिरों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया. तथा महापुरूषों की प्रतिमा परिसर की सफाई कर पूजन किया.

* 200 कांग्रेसी भाजपा में
विधायक प्रताप अडसड द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए धामणगांव तहसील कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रवि बिरे, उसलगव्हाण के उपसरपंच स्वप्नील रोंघे समेत तीनों तहसील करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है.

Related Articles

Back to top button