अमरावती

श्री रूख्मिणी माता पालखी का सोलापुर में भव्य स्वागत

कुर्‍हा/ दि. 22- रूख्मिणी माता पालखी ने कौंडण्यपुर से प्रस्थान करके सोलापुर की पिपलवाडी की सीमा में प्रवेश किया है. इस जगह पर पालखी का भव्य स्वागत किया गया है.
इस मौके पर विश्वस्त पालखी प्रमुख सुरेश चौहान, महाराज हभप पंकज महाराज महल्ले, वारकरी स्वप्नील जामखुटे, श्याम श्रीराव, कपिल गावंडे,वीणेकरी विठाबाजी बागडे, सुनील वेरूलकर का पालखी सहित नोडल अधिकारी विलास गायकवाड 6 कामगार आयुक्त सोलापुर, सुधीर गायकवाड सहित कामगार आयुक्त सोलापुर, पतंग दुकाने निरीक्षक तथा डीवायएसपी नालकुल, पीआय मांजरे, एपीआय जायपत्रे, शेख सभी पुलिस बंधुओं ने पालखी का पूजन व विश्वस्त क के फेटे बांधकर हार, श्रीफल देवकर स्वागत किया है.

Back to top button