अमरावती

गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर श्री साईबाबा अस्पताल का शुभारंभ

डॉ. सावदेकर, आचार्य हरीभाऊ वेरुलकर ने किया उद्घाटन

  • मरीजों के उपचार के लिए सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध

अमरावती/दि.15 – गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर राजकमल चौक ऑटो गल्ली नं. 2 गोपालकृष्ण मंदिर मार्ग पर स्थित साईबाबा सुपरस्पेशालिटी अस्पताल का भव्य शुभारंभ हुआ. शहर के सुविख्यात शल्य चिकित्सक डॉ. सुरेश सावदेकर तथा गुरुदेव राष्ट्रधर्म प्रचार समिति प्रमुख आचार्य हरीभाऊ वेरुलकर गुरुजी व ह.भ.प गव्हाले महाराज के हस्ते तथा पूर्व अधीक्षक अभियंता आर.के. धवले की उपस्थिती में विधिवत उद्घाटन किया गया. साईबाबा अस्पताल में लिवर,पेट से संबंधित बीमारियों की जांच व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है. एमडी, डीएम (गेस्ट्रो) डिग्री प्राप्त डॉ. मोनाली निस्ताने यहां अपनी सेवाएं देंगी.
वहीं एमडी,डीएम (कार्डोओलॉजीस्ट) डॉ. भूषण सोनोने हृदयविकार से संबंधित मरीजों की जांच व उनका उपचार करेंगे. अस्पताल में ग्रेस्ट्रो एन्ट्रोलॉजी कन्सल्टेशन व दुर्बिन द्बारा पेट व आंतडियां, कलेजा, स्वादपिंड व पित्ताशय की जांच व उपचार की भी सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा कार्डिओलॉजी कन्सल्टेशन, इकोकॉर्डीओग्राफी, टीएएमटी (स्ट्रेस टेस्ट) एन्जीयोग्रॉफी, एन्जीयोप्लास्टी व छोटे बच्चों के दिलों की बीमारियों संबंधित उपचार की व्यवस्था यहां पर की गई है. दिल के मरीजों के लिए शुरु हुए इस अस्पताल से शहरवासियों को लाभ होगा. मरीजों को अब अन्य बडे शहरों की तरह सभी सुविधाएं यहां प्राप्त होगी और उपचार के लिए नागरिकों को भागदौड नहीं करनी होगी ऐसी अपेक्षाएं व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button