श्री समर्थ विद्यालय ने रखी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम

अमरावती /दि.13– शहर के शैक्षसणिक क्षेत्र में अग्रसर श्री समर्थ शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्री समर्थ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा को कायम रखा है. इस साल विद्यालय का परिक्षा परिणाम 98.55 प्रतिशत रहा. 41 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. वहीं 115 विद्यार्थीने प्राविण्य सूची में ना नाम दर्ज करवाया.े और 87 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की. विद्यालय के प्रणव विजय पातुर्डे ने 98.40 अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
उसी प्रकार नंदीनी बंडू शेटे 98.20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर तथा अमोघ शस्त्रबुद्धे ने 98 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रणव पंकज दरवई ने 97.60 व अदिती गजानन ढगे ने 97.60 अंक हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया. वहीं सई सुनील बिल्लाडे ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मनश्री पोहोकार, स्वराज सोकरे, आयुष चिरडे, विनय ईसल, राशि नांदणे, सौम्या उके, पार्थ चव्हाण, सम्यका मानकर, श्रवण वर्हाडे, श्रृतिका पवार, पूर्वा बावगे, यश मेाश्राम, राजेश उके, अवंती तुपकरी, वेदिका मांडले, राधा नानोटे, सोजल उके, श्रीरंग पणजकर, सोहम कुलकर्णी, शिव टेकाडे, तन्मय शिंदे, शताक्षी पोहनकर, आस्था चव्हाण, प्रतीक्षा राजगुरु, प्रियांशु इंगोले, कोमल नागरे, आर्यन बिजवे, महेश वाघाडे, आराध्या चौबे, वेदिका वर्हाडे, रुपा देशपांडे, मधुरा पवार, मोहिनी पिहुलकर, हर्षवर्धन ठाकरे, मृण्मयी टोके आराध्य तुपकरी का समावेश रहा.
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के शिक्षकों व पालकों को दिया. सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का शाला के मुख्याध्यापक धनंजय पाठक, उपमुख्याध्यापक सचिन देवले, पर्यवेक्षक मधुसुदन वटक, पर्यवेक्षिका प्रभावती परिहार, डॉ. सचिन देशमुख, सारिका जोशी, दिपश्री देशपांडे, संजय गायधने तथा श्री समर्थ शिक्षण संस्था अध्यक्ष डॉ. वी. के. कोडवालकर, उपाध्यक्ष प्रा. मो. रा. पुरोहित, सचिव डॉ. बोधनकर, कार्यकारिणी सदस्य डांगे, गोडबोले व संस्था के मार्गदर्शक डॉ. प्रा. वडोतकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.