अमरावती/दि. 2– हर साल की तरह इस साल भी लाखो भाविकों के श्रद्धास्थान संत गाडगे बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान गाडगे नगर स्थित समाधि मंदिर में किया गया है. इस साल संत गाडगे बाबा का 68 वां पुण्यतिथि महोत्सव है. महोत्सव के दौरान गाडगेबाबा समाधि मंदिर की ओर से विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है. 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ गाडगेबाबा की समाधि के पूजन के साथ किया जाएगा. जिसमें निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते संत गाडगे महाराज की समाधि का पूजन किया जाएगा.
संस्थान के विश्वस्त तथा गाडगे महाराज मिशन मुंबई के उपाध्यक्ष उत्तमराव उर्फ बापुसाहेब देशमुख, डॉ. राजकुमार लंगडे समाजसेवक अमरावती की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण हभप सोपान महाराज सरोदे उपस्थितों करवाएंगे. दोपहर 12.30 से 1 बजे के दौरान अंध, अपंग व निराश्रीत वृद्धों को स्व. नामदेवराव जोडे की स्मृति में अन्नदान करवाया जाएगा. उसके पश्चात दोपहर 1 से 2 बजे तक महिला मंडलो के भजन का कार्यक्रम होगा. राष्ट्रसंत महिला भजन मंडल संचालिका आशा केचे व उनकी टीम द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी. दोपहर 2 से 4.30 बजे के दौरान सोपान महाराज सरोदे भागवत कथा श्रवण करवाएंगे. उसके पश्चात 4.30 से 5.30 बजे हभप लक्ष्मीबाई गहुकर अपने प्रवचन के माध्यम से गाडगे महाराज के जीवनकार्य पर प्रकाश डालेगी. शाम 5.30 से 6.30 बजे तक हरिपाठ, सामूहिक प्रार्थना बापुसाहेब देशमुख व उनके सहयोगियों द्वारा की जाएगी. वहीं शाम 7.30 बजे से वैशाली पाटिल के भारुड व कीर्तन का कार्यक्रम होगा. रात 9 से 10.30 बजे तक हभप शिवदास महाराज श्रृंगारे का कीर्तन होगा.
15 दिसंबर से 20 दिसंबर दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें रोजाना सुबह 5 बजे से काकडा आरती, 7 बजे सामूहिक प्रार्थना, उसके पश्चात भागवत कथा 20 दिसंबर तक होगी. संत गाडगे बाबा महानिर्वाण को लेकर जानकारी संस्था के विश्वस्त बापुसाहेब देशमुख देंगे और रात 12.20 बजे गाडगे बाबा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 21 दिसंबर को सुबह 7 से 7.30 बजे सामूहिक प्रार्थना व गाडगे बाबा समाधि के पूजन के पश्चात गाडगे बाबा की भव्यदिव्य शोभायात्रा समाधि मंदिर से निकाली जाएंगी. शोभायात्रा नगर भ्रमण कर वापस समाधि मंदिर में पहुचेंगी. शोभायात्रा में श्री संत गाडगे महाराज आश्रमशाला श्री क्षेत्र नागरवाडी की भजन मंडली व दिंडीयों का सहभाग होगा. उसके पश्चात हभप संदीप महाराज गिरी के काले का कीर्तन होगा. दोपहर 3.30 बजे संत गाडगे बाबा समाज प्रबोधन पुरस्कार वितरण दादासाहेब देशमुख की स्मृति में श्रीमती सीतादेवी झुनझुनवाला मुंबई द्वारा प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर विविध मान्यवरों की उपस्थिति रहेंगी. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में भाविक भक्तों से सहभाग लेने का आव्हान संस्था के विश्वस्त बापुसाहेब देशमुख, व्यवस्थापक प्रकाश देशमुख व प्रसिद्धी प्रमुख गजानन देशमुख ने किया है.